कोविड के नए वैरियंट JN.1 से पैनिक न हों, इन बातों का रखें ख्याल
Hindi

कोविड के नए वैरियंट JN.1 से पैनिक न हों, इन बातों का रखें ख्याल

तेजी से फैल रहा कोविड Jn.1 वैरियंट
Hindi

तेजी से फैल रहा कोविड Jn.1 वैरियंट

कोराना के नए वैरियंट Jn.1 का फैलाव तेजी से हो रहा है। देश में अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।

Image credits: Getty
Jn.1 वैरियंट के ये हैं लक्षण
Hindi

Jn.1 वैरियंट के ये हैं लक्षण

कोरोना के Jn.1 वैरियंट के मरीजों में बुखार, गले में खराश, नाक बहना या गैस्ट्रोइनफेक्शन या पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। 

Image credits: Getty
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें
Hindi

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें

कोविड के इस नए वैरियंट से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग को जरूर फॉलो करें। इसके अलावा सभी से 10 मीटर दूरी से ही बात करें।

Image credits: Getty
Hindi

मास्क लगाकर ही घर से निकलें

कोविड के वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है। ऐसे में बिना मास्क लगाए कहीं बाहर न जाएं। हवा में फैलकर भी वायरस आप को संक्रमित कर सकता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कोविड का शक होने पर टेस्ट जरूर कराएं

यदि बुखार या जुकाम ठीक नहीं होता है तुरंत कोविड का टेस्ट करा लें। ऐसा न करने से आप औरों को भी संक्रमित कर सकते हैं। 

Image credits: Getty

Year Ender:निक्की से सना खान तक,2023 में हुए ये 8 मर्डर दहला देंगे दिल

IPL Auction 2024 में महंगे बिकने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी

IPL Auction: पैट कमिंस से महंगे बिके मिचेल स्टार्क,KKR ने खरीदा

राजस्थान में भजन ही भजन, सीएम के रोड शो में फूलों की बारिश