News
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ी धमकी दी है।
ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ का मुद्दा उठाया और भारत को धमकी दी।
अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा उच्च टैरिफ टैक्स लगाने पर ट्रंप पर कहना है अगर वह सत्ता में आए तो भारत पर दोगुना टैरिफ लगाएंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग बताया था और मई 2019 में भारत की सामान्यीकृत प्राथमिकता प्रणाली (GSP) को खत्म कर दिया।
ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत ने अमेरिका को अपने मार्केट में उचित पहुंच नहीं दी है, उन्होंने भारत की टैक्स दरों पर भी सवाल उठाए थे।
ट्रंप ने आगे कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो जिस तरह भारत उनपर टैक्स लगा रहा है वैसे ही वह भारत पर टैक्स लगाएंगे।
ट्रंप ने भारत के साथ ब्राजील के टैक्स प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।