Motivational News

वीरेंद्र से एकता माहेश्वरी तक का सफर

Image credits: our own

एकता का जन्म पुरुष रूप में हुआ था

एकता का नाम वीरेंद्र था, लेकिन एकता को अपने शरीर में पुरुष की अनुभूति कभी नहीं हुई । 

Image credits: our own

लखीमपुर में पैदा हुईं थी एकता

एकता की पैदाइश लखीमपुर की है, लखनऊ यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रैजुएशन किया।

Image credits: our own

एकता के परिवार को नहीं समझ आया उनका व्यवहार

एकता  ने जब अपनी मां और बहन को अपने अंदर स्त्री व्यव्हार के बारे में बताया तो उनका विरोध हुआ।

Image credits: our own

भाई ने छोड़ दिया एकता को

 एकता के स्त्री व्यवहार को लेकर उनके भाई ने भी छोड़ दिया।

Image credits: our own

अपना घर छोड़ दिया एकता ने

जब एकता के दिल की बात उनकी मां बहन परिवार के लोगों ने नहीं समझा तो एकता ने घर छोड़ दिया।

Image credits: our own

एकता को लखनऊ में मिले अपने जैसे लोग

 लखनऊ में रहने के दौरान एकता को उनके जैसे लोग मिले और एकता उनके साथ रहने लगीं।

Image credits: our own

एकता ने वीरेंद्र के व्यक्तित्व को हमेशा के लिए त्याग दिया

एकता ने अपने सारे डॉक्यूमेंट से वीरेंद्र नाम हटवा कर एकता महेश्वरी के नाम से रजिस्टर कराया।

Image credits: our own

वेशभूषा बदल गई एकता की

एकता खुद को एक स्त्री महसूस करती थी इसलिए उन्होंने स्त्री वेशभूषा धारण की और ट्रांस वूमेन बन गई।

Image credits: our own

अपने जैसे लोगों के लिए खोला एनजीओ

 एकता ने एकता सेवा संस्थान खोला जहां वह ट्रांस समाज के साथ-साथ अन्य लोगों की सेवा का काम करने लगी।

Image credits: our own

किसानों की मुश्किलें दूर कर रहे गांव के इस लड़के के इनोवेशन 

गांव के इस लड़के का इनोवेशन मचा रहा धूम, बड़े-बड़े न बना सके ये चीज

बिहार का हरिओम नारायण 19 की उम्र में कैसे बन गया स्नैक मैन?

IIT से पढ़ा ये लड़का हर दिन कमाता है 72 लाख रु.