DSP श्रेष्ठा ठाकुर की फर्जी IRS अफसर से शादी,फिर तलाक और अब FIR
Hindi

DSP श्रेष्ठा ठाकुर की फर्जी IRS अफसर से शादी,फिर तलाक और अब FIR

धोखाधड़ी का शिकार हुईं DSP श्रेष्ठा ठाकुर
Hindi

धोखाधड़ी का शिकार हुईं DSP श्रेष्ठा ठाकुर

यूपी के शामली मे तैनात DSP श्रेष्ठा ठाकुर धोखाधड़ी शिकार हो गई हैं। उन्होंने अपने पूर्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद से वह चर्चा में है।
 

Image credits: insta
पूर्व पति पर ठगी का आरोप
Hindi

पूर्व पति पर ठगी का आरोप

दरअसल,श्रेष्ठा ठाकुर ने दी हुई शिकायत में बताया में कि रोहित राज ने खुद को IRS ऑफिसर बताकर 2018 में शादी की थी लेकिन ये झूठ था। उन्होंने 2020 में तलाक ले लिया।
 

Image credits: insta
श्रेष्ठा ठाकुर के नाम पर ठगी
Hindi

श्रेष्ठा ठाकुर के नाम पर ठगी

शिकायत में ये भी कहा गया है, तलाक लेने के बाद भी रोहित की काली करतूतें बंद नहीं हुई। वह श्रेष्ठा ठाकुर का नाम बताकर ठगी करने लगा। जिसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई।
 

Image credits: insta
Hindi

पुलिस ने रोहित को किया अरेस्ट

श्रेष्ठा ठाकुर की शिकायत की पर पुलिस ने रोहित को अरेस्ट कर लिया है। वह गाजियाबाद में रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Image credits: insta
Hindi

कैसे धोखा खा गई श्रेष्ठा ठाकुर?

रोहित-श्रेष्ठा की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी। उसने 2008 से तैनाती बताई थी।  परिजनों ने जानकारी जुटाई तो रांची में इसी नाम का अन्य शख्स तैनात  था।
 

Image credits: insta
Hindi

नाम समान होने का उठाया फायदा

रोहित ने रांची डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात होने की बात कही थी,जब पड़ताल की गई तो वहां इस नाम का शख्स था लेकिन वह ये रोहित बल्कि कोई और था।

Image credits: insta
Hindi

उन्नाव की रहने वाली श्रेष्ठा ठाकुर

श्रेष्ठा ठाकुर यूपी की लेडी सिंघम है। वह उन्नाव से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2012 में UPPSC की परीक्षा पास की थी। फिलाहल वह शामली जिले में तैनात हैं। 
 

Image credits: insta

इस घटना के बाद लोगों को याद आई नास्‍त्रेदमस की ये भविष्‍यवाणी

ये हैं भारत के 10 सबसे टफ एग्जाम, पास करने वाले को रूतबा-बेहतरीन सैलरी

निधन के वक्त अकाउंट में थे 470 रुपए ,जानें चौधरी चरण सिंह के किस्से

Bharat Ratna 2024: कौन थे नरसिम्हा राव जिन्हें मिला भारत रत्न ?