News
नये साल 2024 के पहले दिन जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इशिकावा प्रांत में 7.5 तीव्रता के झटके आए।
सोशल मीडिया पर जापान की कई डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
जापान में भूकंप के बाद टूटी सड़कों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सड़कों की दरार से समझा जा सकता है कि भूकंप का झटका कितना तेज था।
भूकंप का केंद्र इशिकावा प्रांत के अनामिजु शहर में धरती से 10 किलोमीटर नीचे था।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रांत के पश्चिमी तटों पर अलर्ट।
भूकंप भारतीय समयानुसार 12:40 बजे आया। 8 मिनट बाद 6.2 तीव्रता का और फिर करीबन 21 आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किए गए।
Year Ender: धारा 370 से सेम सेक्स मैरिज तक सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले
Year Ender: 2023 में विश्व ने देखी PM मोदी की धाक, वायरल हुईं ये फोटो
मीरा के घर अचानक क्यों चाय पीने पहुंचे पीएम मोदी?
लता मंगेशकर चौक देख भाव विभोर हुए पीएम मोदी, देखें तस्वीरें