UPSC पास कर ली लेकिन LLB परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS

News

UPSC पास कर ली लेकिन LLB परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS

Image credits: Getty
<p>उत्तर प्रदेश में एलएलबी की परीक्षा में एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर को नकल करते पकड़ा गया।<br />
 </p>

उत्तर प्रदेश में नकल करते पर लखनऊ के रिटायर्ड आईपीएस

उत्तर प्रदेश में एलएलबी की परीक्षा में एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर को नकल करते पकड़ा गया।
 

Image credits: freepik
<p>रिटायर्ड आईपीएस केएमसी भाषा विष्वविद्यालय में एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे थे। <br />
 </p>

एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे थे पूर्व आईपीएस अफसर

रिटायर्ड आईपीएस केएमसी भाषा विष्वविद्यालय में एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे थे। 
 

Image credits: Getty
<p>प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने एग्जाम हॉल में अचानक निरीक्षण किया तो रिटायर्ड आईपीएस नकल करते पाए गए।<br />
 </p>

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की जांच टीम ने पकड़ा

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने एग्जाम हॉल में अचानक निरीक्षण किया तो रिटायर्ड आईपीएस नकल करते पाए गए।
 

Image credits: Getty

रिटायर्ड आईपीएस अफसर के पास से चिट बरामद

चेकिंग में रिटायर्ड आईपीएस के पास से नकल सामग्री और कई चिट भी बरामद हुई।
 

Image credits: Getty

नकल सामग्री जब्त कर सील की गई कॉपी

इनविजिलेटर ने रिटायर्ड आईपीएस की कॉपी को सील कर दिया। इसके बाद दूसरी कॉपी दी गई।
 

Image credits: Getty

रिटायर्ड आईपीएस का नाम राजेश कुमार

रिटार्यड आईपीएस अफसर का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। वह लखनऊ के रहने वाले हैं। 
 

Image credits: freepik

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं भारत के ये स्पिन गेंदबाज, कौन हैं ये

कौन है ललित झा जिसने रची थी संसद पर स्मोक बम अटैक की साजिश, जानें

टीवी सीरियल में अभिनय के बाद राजनीति में कैसे आई स्मृति ईरानी, जानें

कौन हैं विवेक रामास्वामी, अमेरिका की राजनीति में हैं छाए...जानें