कौन है ललित झा जिसने रची थी संसद पर स्मोक बम अटैक की साजिश, जानें
news Dec 15 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टर माइंड है ललित झा
संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टर माइंड है ललित झा। 13 दिसंबर को घटना के बाद से वह फरार था।
Image credits: our own
Hindi
ललित झा ने खुद ही कर दिया सरेंडर
14 दिसंबर को आरोपी ललिल झा ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया। सभी आरोपी ललित झा के संपर्क में थे।
Image credits: our own
Hindi
शिक्षक है संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टरमाइंड
संसद पर स्मोक बम अटैक की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड ललित झा बिहार का रहने वाला है। वह कोलकाता में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।
Image credits: our own
Hindi
ललित झा और सभी आरोपियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा
ललित झा और उसके साथ संसद पर स्मोक बम से दहशत फैलाने वाले सभी आरोपियों पर यूएपीए (UAPA) के तहत मुदकमा दर्ज।
Image credits: our own
Hindi
ललित झा ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर एनजीओ को भेजा था
ललित झा ने खुद ही स्मोक बम के डिब्बे तैयार करने वालों के वीडियो बनाए और एक एनजीओ को भेज दिए। ललित झा नीलाक्ष आईच की ओर से संचालित संस्था का महासचिव भी था।
Image credits: Getty
Hindi
मास्टर माइंड ललित झा ने दो साल पहले छोड़ दिया था पढ़ाना
संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टर माइंड ललित झा को शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया जाता है। वह छात्रों को पढ़ाता था लेकिन दो साल पहले पढ़ाना छोड़ दिया।
Image credits: our own
Hindi
संसद में चूक की घटना के बाद सिक्योरिटी टाइट
13 दिसंबर को संसद में चूक की घटना के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी गई। पुलिस ने संसद के हर रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।