News
संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टर माइंड है ललित झा। 13 दिसंबर को घटना के बाद से वह फरार था।
14 दिसंबर को आरोपी ललिल झा ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया। सभी आरोपी ललित झा के संपर्क में थे।
संसद पर स्मोक बम अटैक की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड ललित झा बिहार का रहने वाला है। वह कोलकाता में शिक्षक के पद पर कार्यरत था।
ललित झा और उसके साथ संसद पर स्मोक बम से दहशत फैलाने वाले सभी आरोपियों पर यूएपीए (UAPA) के तहत मुदकमा दर्ज।
ललित झा ने खुद ही स्मोक बम के डिब्बे तैयार करने वालों के वीडियो बनाए और एक एनजीओ को भेज दिए। ललित झा नीलाक्ष आईच की ओर से संचालित संस्था का महासचिव भी था।
संसद पर स्मोक बम अटैक का मास्टर माइंड ललित झा को शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया जाता है। वह छात्रों को पढ़ाता था लेकिन दो साल पहले पढ़ाना छोड़ दिया।
13 दिसंबर को संसद में चूक की घटना के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी गई। पुलिस ने संसद के हर रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।