News

G-20 Summit: देसी स्वाद चखेंगे विदेशी मेहमान, मेन्यू में ये डिशेज

Image credits: Getty

G-20 Summit: दुल्हन की तरह सजी नई दिल्ली

G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जहां 20 देशों के प्रमुखों की मुख्य बैठक होगी। उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी बीच मेन्यू भी सामने आया है।

 

 

Image credits: twitter

डोसा का स्वाद चखेंगे विदेश मेहमान

बता दें, G-20 Summit में विदेशी महमानों को रागी डोसा परोसा जाएगा। डोसा बनाने के लिए स्ट्रीट फूड बनाने वाले मंझे हलवाइयोंं को बुलाया गया है। 

Image credits: pexels

रागी लड्डू

विदेशी महनाओं को रागी के लड्डू भी खिलाएं जाएंगे। इसके अलावा मीठे में दही रबड़ी, कुल्फी और हलवा होगा। 

Image credits: pexels

भापा दोई

भापा दोई एक बंगाली स्वीट डिश है। जिसे हंग कर्ड के साथ मिलाकर बनाया जाताा है। जी-20 के महमानों को भापा दोई भी परोसी जाएगी। 

Image credits: Getty

खीर

मीठे की बात हो और भारत में खीर का नाम न आए ये तो ही नहीं सकता। जी-20 के मेहमानों खीर भी चखेंगे।

Image credits: Getty

काजू मटर मखाना

G-20 मेन्यू में काजू मटर मखाना को शामिल किया गया है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जी-20 मेहमानों के मुंह में काजू मटर मखाना पानी ला देगा। 

Image credits: social media

गोलगप्पे

जी-20 के मेहमान भारत के स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठाएंगे। मेहमानों को गोलगप्पे भी परोसे जाएंगे। जिन्हें बनाने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक के हलवाइयों को बुलाया गया है। 

Image credits: pinterest

मसालेदार चाट

मसालेदार चाट का कोई जवाब नहीं। स्ट्रीट में मिलने वाली मसालेदार चाट अलग टेस्ट रखती है। जी-20 के मेहमान चाट का आनंद लेंगे। 

Image credits: pinterest

समोसा

चाया-समोसा की जोड़ी इस बार जी-20 समिट में दिखाई देगी। जब विदेश मेहमान समोसा खाते हुए नजर आएंगे। 

Image credits: pinterest

दही भल्ला

उड़द की दाल के भल्ले और दही के साथ चटनी, मसालों का कॉबिनेशन किसी के भी मुंह में पानी ला दें। जी-20 के मेहमान इस बार दही भल्ला भी खाएंगे। 

Image credits: pinterest

G-20 Summit में 160 KG सोना-चांदी से बने बर्तनों में परोसा जाएगा डिनर

वेटिंग फॉर पोस्टिंग को लेकर क्यों चर्चा मे हैं IAS दिव्या मित्तल

12वीं पास लड़के ने खड़ा किया बड़ा बिजनेस, 1200 वुमेन को एंप्लॉयमेंट भी

Teachers day - राजनेता जो पहले शिक्षक थे