G-20 Summit: देसी स्वाद चखेंगे विदेशी मेहमान, मेन्यू में ये डिशेज
news Sep 06 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
G-20 Summit: दुल्हन की तरह सजी नई दिल्ली
G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जहां 20 देशों के प्रमुखों की मुख्य बैठक होगी। उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी बीच मेन्यू भी सामने आया है।
Image credits: twitter
Hindi
डोसा का स्वाद चखेंगे विदेश मेहमान
बता दें, G-20 Summit में विदेशी महमानों को रागी डोसा परोसा जाएगा। डोसा बनाने के लिए स्ट्रीट फूड बनाने वाले मंझे हलवाइयोंं को बुलाया गया है।
Image credits: pexels
Hindi
रागी लड्डू
विदेशी महनाओं को रागी के लड्डू भी खिलाएं जाएंगे। इसके अलावा मीठे में दही रबड़ी, कुल्फी और हलवा होगा।
Image credits: pexels
Hindi
भापा दोई
भापा दोई एक बंगाली स्वीट डिश है। जिसे हंग कर्ड के साथ मिलाकर बनाया जाताा है। जी-20 के महमानों को भापा दोई भी परोसी जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
खीर
मीठे की बात हो और भारत में खीर का नाम न आए ये तो ही नहीं सकता। जी-20 के मेहमानों खीर भी चखेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
काजू मटर मखाना
G-20 मेन्यू में काजू मटर मखाना को शामिल किया गया है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जी-20 मेहमानों के मुंह में काजू मटर मखाना पानी ला देगा।
Image credits: social media
Hindi
गोलगप्पे
जी-20 के मेहमान भारत के स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठाएंगे। मेहमानों को गोलगप्पे भी परोसे जाएंगे। जिन्हें बनाने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक के हलवाइयों को बुलाया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मसालेदार चाट
मसालेदार चाट का कोई जवाब नहीं। स्ट्रीट में मिलने वाली मसालेदार चाट अलग टेस्ट रखती है। जी-20 के मेहमान चाट का आनंद लेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
समोसा
चाया-समोसा की जोड़ी इस बार जी-20 समिट में दिखाई देगी। जब विदेश मेहमान समोसा खाते हुए नजर आएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
दही भल्ला
उड़द की दाल के भल्ले और दही के साथ चटनी, मसालों का कॉबिनेशन किसी के भी मुंह में पानी ला दें। जी-20 के मेहमान इस बार दही भल्ला भी खाएंगे।