News
G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। जहां 20 देशों के प्रमुखों की मुख्य बैठक होगी। उसे दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसी बीच मेन्यू भी सामने आया है।
बता दें, G-20 Summit में विदेशी महमानों को रागी डोसा परोसा जाएगा। डोसा बनाने के लिए स्ट्रीट फूड बनाने वाले मंझे हलवाइयोंं को बुलाया गया है।
विदेशी महनाओं को रागी के लड्डू भी खिलाएं जाएंगे। इसके अलावा मीठे में दही रबड़ी, कुल्फी और हलवा होगा।
भापा दोई एक बंगाली स्वीट डिश है। जिसे हंग कर्ड के साथ मिलाकर बनाया जाताा है। जी-20 के महमानों को भापा दोई भी परोसी जाएगी।
मीठे की बात हो और भारत में खीर का नाम न आए ये तो ही नहीं सकता। जी-20 के मेहमानों खीर भी चखेंगे।
G-20 मेन्यू में काजू मटर मखाना को शामिल किया गया है। जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जी-20 मेहमानों के मुंह में काजू मटर मखाना पानी ला देगा।
जी-20 के मेहमान भारत के स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठाएंगे। मेहमानों को गोलगप्पे भी परोसे जाएंगे। जिन्हें बनाने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक के हलवाइयों को बुलाया गया है।
मसालेदार चाट का कोई जवाब नहीं। स्ट्रीट में मिलने वाली मसालेदार चाट अलग टेस्ट रखती है। जी-20 के मेहमान चाट का आनंद लेंगे।
चाया-समोसा की जोड़ी इस बार जी-20 समिट में दिखाई देगी। जब विदेश मेहमान समोसा खाते हुए नजर आएंगे।
उड़द की दाल के भल्ले और दही के साथ चटनी, मसालों का कॉबिनेशन किसी के भी मुंह में पानी ला दें। जी-20 के मेहमान इस बार दही भल्ला भी खाएंगे।