वेटिंग फॉर पोस्टिंग को लेकर क्यों चर्चा मे हैं IAS दिव्या मित्तल
Hindi

वेटिंग फॉर पोस्टिंग को लेकर क्यों चर्चा मे हैं IAS दिव्या मित्तल

सुर्खियों में बनी रहती हैं IAS दिव्या मित्तल
Hindi

सुर्खियों में बनी रहती हैं IAS दिव्या मित्तल

आईएएस दिव्या मित्तल अपने अंदाज और काम को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 19 सितम्बर 2022 से मिर्जापुर में डीएम के पद पर तैनात थीं।

Image credits: Instagram
5 दिन पहले बनाया गया DM बस्ती
Hindi

5 दिन पहले बनाया गया DM बस्ती

आईएएस दिव्या मित्तल को 5 दिन पहले हुए तबादले में डीएम बस्ती बनाया गया तो स्थानीय लोग अवाक रह गए।

Image credits: Instagram
फूलों की बरसात से विदाई समारोह
Hindi

फूलों की बरसात से विदाई समारोह

आईएएस दिव्या मित्तल के विदाई समारोह में फूलों की बारिश हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

वेटिंग में डाली गईं IAS दिव्या मित्तल

अचानक बीते दिन आईएएस दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत कर दिया गया। उनकी जगह आईएएस आंद्रे वामसी को बस्ती का डीएम बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसफर रूकने की हो रही चर्चा

आईएएस दिव्या मित्तल का ट्रांसफर रूकने की वजह साफ नहीं हो पाई है। बहरहाल, लोग इसको लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिल्ली में हुई शुरुआती पढ़ाई

आईएएस दिव्या मित्तल हरियाण के रेवाणी जिले की मूल निवासी हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही हुई। 

Image credits: Instagram
Hindi

IIT से बीटेक और IIM से MBA

दिव्या मित्तल ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक और आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पति गगनदीप भी हैं IAS अफसर

दिव्या मित्तल की एमबीए की पढ़ाई के बाद गगनदीप सिंह से शादी हो गई थी। शादी के बाद दोनों लाखों रूपये के पैकेज पर लंदन चले गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

लंदन छोड़कर लौटे देश और UPSC प्रिपरेशन

दिव्या मित्तल और उनके पति गगनदीप सिंह कुछ महीनो बाद ही लंदन छोड़कर भारत आ गए। दिव्या देश में आकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं

Image credits: Instagram
Hindi

लगातार दो बार क्रैक की UPSC

साल 2012 में दिव्या मित्तल को IPS कैडर मिला था। साल 2013 में आईएएस बनीं।

Image credits: Instagram

Teachers day - राजनेता जो पहले शिक्षक थे

12वीं पास लड़के ने खड़ा किया बड़ा बिजनेस, 1200 वुमेन को एंप्लॉयमेंट भी

इस लड़की ने सैकड़ों को बनाया आत्मनिर्भर, खुद खड़ी नहीं हो सकती

वो लड़का आया और …, उसने मेरी पैंट खींच दी, मेरे वाशरूम का लॉक तोड़ दिया