News

G-20 Summit: हीरोइन से कम नहीं इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी

Image credits: Getty

क्यों हो रही इटली PM जॉर्जिया मेलोनी की चर्चा ?

दिल्ली मेंं जी-20 समिट की बैठक चल रही है। सभी सदस्य देशों के प्रमुख बैठक का हिस्सा बनें। इसी बीच इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी की चर्चा हो रही है। 

Image credits: Getty

इटली की पहली महिला PM हैं जॉर्जिया

इटली के इतिहास में जॉर्जिया मेलोनी पहली महिला प्रधानमंत्री है। 

Image credits: Getty

2022 में बनीं इटली की प्रधानमंत्री

जॉर्जिया मेलोनी ने 22 अक्टूबर 2022 को इटली के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। 

Image credits: Getty

इस पार्टी की नेता हैं जॉर्जिया

जॉर्जिया मेलोनी 'Brothers of Italy' पार्टी की नेता हैं। 

Image credits: Getty

बीते कई सालों से हैं राजनीति में सक्रिय

वे 2006 के इटली लोकल इलेक्शन में नेशनल एलायंस के सदस्य के तौर पर चैंबर ऑफ डेप्युटी चुनी गई थीं। 

Image credits: Getty

इटली की सबसे युवा मंत्री का तमगा हासिल

जॉर्जिया ने 2008 में इटली के मंत्री तौर पर शपथ ली थी। उस वक्त उनकी उम्र 31 साल थी। वे इटली की सबसे युवा मंत्री थीं।

Image credits: Getty

एक बेटी की मां है जॉर्जिया

जॉर्जिया मेलोनी ने 2006 में एक बेटी को जन्म दिया था। 

Image credits: Getty

एक्ट्रेस से होती है जॉर्जिया मेलोनी की तुलना

काम के साथ जॉर्जिया मेलोनी खूबसूरती को लेकर भी छाई रहती हैं। लोग उनकी तुलना एक्ट्रेस से करते हैं। 

Image credits: Getty

G-20 : नंगे पैर, माथे पर टीका, भारी बारिश में अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का

तस्वीरों से जानें G-20 Summit 2023 की 10 प्रमुख बातें

10 तस्वीरों में देखें G-20 Summit समिट की झलकियां