ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का
Hindi

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का

पेप्सिको की सीईओ रही हैं इंदिरा नुई
Hindi

पेप्सिको की सीईओ रही हैं इंदिरा नुई

इंदिरा कृष्णमूर्ति नुई पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही हैं। दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में गिनी जाती हैं। 

Image credits: Getty
बायोकॉन की चेयरपर्सन हैं किरण मजूमदार शॉ
Hindi

बायोकॉन की चेयरपर्सन हैं किरण मजूमदार शॉ

किरण मजूमदार शॉ जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन इंडिया की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक हैं। 

Image credits: Getty
महज 1200 रुपये से की थी शुरुआत
Hindi

महज 1200 रुपये से की थी शुरुआत

किरण ने साल 1978 में महज 1200 रुपये से बायोकॉन की शुरुआत की थी। ये एंजाइमों का विनिर्माण करने वाली पहली देसी कम्पनी थी।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक PO से चेयरपर्सन बनीं अरुंधति भट्टाचार्य

अरुंधति भट्टाचार्य देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की पहली महिला अध्यक्ष थीं।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक को ऊंचाइयों तक पहुंचाया

अरुंधति भट्टाचार्य ने साल 2013 से 2017 के दौरान शानदार काम किया। SBI को डिजिटली मजबूत बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

VLCC की फाउंडर हैं वंदना लूथरा

वंदना लूथरा वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी की मालकिन हैं। 1989 में दिल्ली में वीएलसीसी भारत का पहला 'ट्रांस्फॉर्मेशन सेंटर' था।

Image credits: Getty
Hindi

महज 2000 रुपये से की थी शुरुआत

आज वीएलसीसी 14 देशों के 150 शहरों में अपनी सेवाएं दे रहा है।
 

Image credits: Getty
Hindi

कोटक महिंद्रा की एमडी रहीं फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की एमडी रहीं। 18 साल तक बैंक से जुड़ी रहीं।

Image credits: Getty
Hindi

2012 में लॉन्च की नायका, नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा

फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में नायका लॉन्च की। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। 

Image credits: Getty

पिता सरहद पर देश की रक्षा करता है, बेटी ने देश के लिए छोड़ा Switzerland

कम ही लोग जानते होंगे आशा भोसले का ये स्‍ट्रगल

डॉल्‍स सजाते-सजाते इंटरप्रेन्योर बन गईं दिव्या

IAS बनने में बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्‍स