News
आईएएस रेनू राज ने यूपीएससी 2014 एग्जाम में पहला प्रयास किया था। आल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की थी।
केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेनू राज के पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हैं। सेंट टेरेसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगनास्सेरी (कोट्टायम) से पढ़ाई।
रेनू राज ने कोट्टाय के सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की। वह बचपन से ही आईएएस बनना चाहती थीं। पर पहले डॉक्टर बनीं।
रेनू राज केरल के कोल्लम जिले के कल्लुवथुक्कल में एएसआई अस्पताल में डेली 50 से 100 मरीजों को देखती थी। तभी उन्हें लगा कि आईएएस बनकर ज्यादा लोगों की मदद कर सकती हैं।
रेनू राज एक सर्जन के रूप में काम कर रही थीं। उसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी।
रेनू राज ने अपनी मेडिकल प्रैक्टिस जारी रखते हुए साल 2013 से यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। डेली 3-6 घंटे पढ़ती थीं।
बाद में उन्होंने अपनी तैयारी पर पूरा फोकस किया। मेंस एग्जाम के बाद फिर मेडिकल प्रैक्टिस करने लगीं।
रेनू राज ने फिर 2012 बैच के आईएएस श्रीराम वेंटरमन से दूसरी शादी की। हालांकि वह 2014 में आईएएस बनीं। आईएएस टीना डाबी ने भी दूसरी शादी की है। उनके पति भी आईएएस हैं।