News
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार के एजेंटों के बीच संभावित संबंध का आरोप लगाया है।
भारत ने जस्टिन ट्रूडो के दावों का जोरदार खंडन करते हुए आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया।
जस्टिन ट्रूडो के बोलने के बाद भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने का ऐलान किया गया तो भारत ने भी कनाडा के एक डिप्लोमेट को निकाल दिया।
कनाडा ने मंगलवार को भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। उधर, भारत ने भी कनाडा में रहने वाले स्टूडेंट्स और अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी।
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कूटनीतिक विवाद पैदा होने के बाद कहा कि वह भारत को उकसाना नहीं चाह रहे थे।
कनाडा ने फाइव आइज देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, यूके और यूएस से मामले को उठाने से पहले सहयोग मांगा था। कनाडा का यह रिक्वेस्ट अस्वीकार हुआ था।
विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि देश का हित सर्वोपरि है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत लंबे समय से कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने पर चिंता व्यक्त करता रहा है।
हालिया घटनाक्रम के बाद कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक युद्ध छिड़ गया है।