कनाडा का आरोप, भारत का खंडन और डिप्लोमेटिक वॉर: 10 पाइंट्स में सब कुछ
news Sep 20 2023
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:Facebook
Hindi
कनाडा का आरोप
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत सरकार के एजेंटों के बीच संभावित संबंध का आरोप लगाया है।
Image credits: Getty
Hindi
भारत का खंडन
भारत ने जस्टिन ट्रूडो के दावों का जोरदार खंडन करते हुए आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया।
Image credits: x
Hindi
डिप्लोमेट्स का निष्कासन
जस्टिन ट्रूडो के बोलने के बाद भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने का ऐलान किया गया तो भारत ने भी कनाडा के एक डिप्लोमेट को निकाल दिया।
Image credits: Facebook
Hindi
कनाडा ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
कनाडा ने मंगलवार को भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। उधर, भारत ने भी कनाडा में रहने वाले स्टूडेंट्स और अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी।
Image credits: Getty
Hindi
कूटनीतिक विवाद के बाद जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कूटनीतिक विवाद पैदा होने के बाद कहा कि वह भारत को उकसाना नहीं चाह रहे थे।
Image credits: Getty
Hindi
कनाडा ने फ़ाइव आइज़ देशों से मांगा था सहयोग
कनाडा ने फाइव आइज देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, यूके और यूएस से मामले को उठाने से पहले सहयोग मांगा था। कनाडा का यह रिक्वेस्ट अस्वीकार हुआ था।
Image credits: Facebook
Hindi
कांग्रेस ने कहा कि देश का हित सर्वोपरि
विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि देश का हित सर्वोपरि है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
Image credits: Wikipedia
Hindi
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत लंबे समय से कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने पर चिंता व्यक्त करता रहा है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
कनाडा-भारत में छिड़ा कूटनीतिक युद्ध
हालिया घटनाक्रम के बाद कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक युद्ध छिड़ गया है।