News

भारत के मुकाबले कनाडा की सैन्‍य ताकत कितनी, डिप्‍लोमेटिक पॉवर में कहां

Image credits: Pinterest

1968 में बनी कनाडियन आर्म्ड फोर्स

दोनों ही वर्ल्ड वॉर में उतार चढ़ाव के बाद साल 1968 में कनाडियन आर्म्ड फोर्स बनी। 

Image credits: Pinterest

कितनी मिलिट्री पॉवर है कनाडा के पास

कनाडा के पास सिर्फ साढ़े 71 हजार सैनिक हैं। इनमें से भी सिर्फ 23 हजार ही फुल टाइम सोल्जर्स हैं। 

Image credits: Pinterest

भारत के पास कितनी सैन्‍य ताकत

भारत के पास लगभग 1.4 मिलियन सोल्जर्स हैं। 

Image credits: Pinterest

कनाडा में आर्मी भर्ती में लोगों का इंटरेस्ट नहीं

कनाडा में सेना में भर्ती के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं। हालत ये है कि ट्रूडो सरकार गैर कनाडाई लोगों से भर्ती की अपील कर चुकी है।

Image credits: Pinterest

कितना है कनाडा का सैन्य खर्च?

कनाडा का सैन्य खर्च करीबन 36.7 बिलियन डॉलर है, जबकि भारत अपनी आर्मी पर 69 बिलियन डॉलर खर्चता है।
 

Image credits: Pinterest

न्यूक्लियर वेपन के लिए नाटो के भरोसे

कनाडा के पास एटामिक पॉवर नहीं है। वह इसके लिए नाटो के भरोसे है, जबकि भारत के पास खुद के वेपन हैं। 

Image credits: Pinterest

ग्लोबल फायरपॉवर इंडेक्स में क्या है हाल

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2023 के मुताबिक, भारत सैन्य ताकत के मामले में दुनिया का चौथा देश है, जबकि कनाडा 20वें पायदान पर है।

Image credits: Pinterest

कूटनीति के मामले में क्या है कनाडा का हाल

कनाडा डिप्लोमेटिक ताकत के मामले में भी कमजोर है। अमेरिका, ब्रिटेन जैसे ताकतवर देशों के साथ की केमिस्ट्री अब बदल चुकी है, जो G20 में दिखी।

Image credits: Pinterest

खालिस्तान मुद्दे पर घिरे तो बाकि देशों ने साधी चुप्पी

भारत ने खालिस्तान के मुद्दे पर कनाडा को घेरा तो बाकि देश चुप्पी साधे रहें। अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने भारत का समर्थन किया।

Image credits: Pinterest

9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल

खूबसूरती में दीपिका-आलिया को टक्कर देती है ये महिला IAS-PHOTOS

शानदार बॉलिंग,अंबानी के लिए काम, इस बॉलर की नेट वर्थ कर देगी हैरान

आटे की बोरी की कुर्सी,तकिए गिलाफ का स्कूल बैग-आज बन गए ज्यूडिशियल अफसर