News

ये है भारत का सबसे महंगा होटल, एक दिन के किराए में आ जाएगी लग्जरी कार

Image credits: x

जयपुर का होटल द राज पैलेस सबसे महंगा

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर का होटल द राज पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल है। साल 1727 में तत्कालीन राजा ठाकुर सिंह ने यह महल बनवाया।
 

Image credits: x

1996 में बना होटल द राज पैलेस

राजकुमारी जयेंद्र ने साल 1996 में तय किया कि महल को होटल के रूप में आगे बढ़ाया जाए।

Image credits: x

एयरपोर्ट से 13 किलोमीटर दूर

होटल द राज पैलेस जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 13 और रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर है।

Image credits: x

आलीशान होटल में 50 कमरे

होटल द राज पैलेस के सभी कमरे पुरानी हेरिटेज थीम पर बनने के अलावा उनका स्वरूप अंदर से अलग है।

Image credits: x

एक रात का कितना किराया?

होटल द राज पैलेस के हेरिटेज और प्रीमियम रूम का एक रात का किराया करीब 60 हजार रुपए पड़ता है।

Image credits: x

प्रेसीडेंशियल सुइट का किराया 14 लाख रुपये

होटल द राज पैलेस के प्रेसीडेंशियल सुइट का किराया करीब 14 लाख रुपए है, जबकि पैलेस सुइट 5 लाख में बुक कर सकते हैं।

Image credits: x

हिस्टोरिकल और प्रेस्टीज सुइट भी

होटल द राज पैलेस के हिस्टोरिकल सुइट का किराया 77 हजार और प्रेस्टीज सुइट का करीब 1 लाख रुपये है।

Image credits: x
Find Next One