News

ये है भारत का सबसे महंगा होटल, एक दिन के किराए में आ जाएगी लग्जरी कार

Image credits: x

जयपुर का होटल द राज पैलेस सबसे महंगा

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर का होटल द राज पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल है। साल 1727 में तत्कालीन राजा ठाकुर सिंह ने यह महल बनवाया।
 

Image credits: x

1996 में बना होटल द राज पैलेस

राजकुमारी जयेंद्र ने साल 1996 में तय किया कि महल को होटल के रूप में आगे बढ़ाया जाए।

Image credits: x

एयरपोर्ट से 13 किलोमीटर दूर

होटल द राज पैलेस जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 13 और रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर है।

Image credits: x

आलीशान होटल में 50 कमरे

होटल द राज पैलेस के सभी कमरे पुरानी हेरिटेज थीम पर बनने के अलावा उनका स्वरूप अंदर से अलग है।

Image credits: x

एक रात का कितना किराया?

होटल द राज पैलेस के हेरिटेज और प्रीमियम रूम का एक रात का किराया करीब 60 हजार रुपए पड़ता है।

Image credits: x

प्रेसीडेंशियल सुइट का किराया 14 लाख रुपये

होटल द राज पैलेस के प्रेसीडेंशियल सुइट का किराया करीब 14 लाख रुपए है, जबकि पैलेस सुइट 5 लाख में बुक कर सकते हैं।

Image credits: x

हिस्टोरिकल और प्रेस्टीज सुइट भी

होटल द राज पैलेस के हिस्टोरिकल सुइट का किराया 77 हजार और प्रेस्टीज सुइट का करीब 1 लाख रुपये है।

Image credits: x

कैसे सज रहें अयोध्या के 51 घाट? जलेंगे 24 लाख दीप, 25 हजार वालंटियर्स

Diwali 2023: रामायण थीम पर सज रही अयोध्या, पौराणिक वैभव ऐसा कि...

इस पार्टी सुप्रीमों की संपत्ति बस इतनी सी...चुनाव में उतारे हैं दर्जनो

बिहार में गजब हो गया! गांव वाले ही लूट ले गए सड़क