News

नरम समझ रहे थे पुलिस वाले...फिर किया कुछ ऐसा कि जम गई धाक

Image credits: our own

दौसा की एसपी रंजिता शर्मा

आईपीएस रंजिता शर्मा को राजस्थान के दौसा जिले का एसपी बनाया गया है। यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है।

Image credits: social media

पहले पुलिस वालों को लगीं सौम्य और शांत

आईपीएस रंजिता शर्मा ने जब दौसा के एसपी का चार्ज संभाला तो पुलिस अफसरों को लगा कि सौम्य और शांत है। कोई बड़ा फेरबदल नहीं करेंगी।
 

Image credits: social media

पहले ही दिन किए 28 तबादले

उसके उलट आईपीएस रंजिता शर्मा ने अपनी ड्यूटी के पहले ही दिन 28 थानेदार और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए।

Image credits: social media

उड़ गए चेहरों के रंग

ऐसे में उन पुलिस वालों के चेहरों के रंग उड़ गएं तो उन्हें सौम्य और शांत समझ रहे थे। 
 

Image credits: social media

दो दिन पहले एएसपी ने किए थे तबादले

दरअसल, जिले के एएसपी शंकर लाल ने दो दिन पहले ये तबादले किए थे। एसपी ने उसकी जगह नई लिस्ट निकाल दी।

Image credits: social media

मनचाही पोस्टिंग की चर्चा पर किया ऐसा काम

आईपीएस रंजिता शर्मा को जैसे ही भनक लगी कि कुछ पुलिस वालों को मनचाही पोस्टिंग की जा रही है। बस उन्होंने पूरी लिस्ट बदल दी।

Image credits: Our own

छोटे Idea से बिग सक्सेस:30 की उम्र में बनीं 100 Cr की कम्पनी की मालकिन

अबू धाबी के हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

सेक्स वर्धक गोलियां खाकर दूल्हे ने मनाई सुहागरात ! दुल्हन की मौत

Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात,चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात