Motivational News

छोटे Idea से बिग सक्सेस:30 की उम्र में बनीं 100 Cr की कम्पनी की मालकिन

Image credits: Social Media

IIT से ग्रेजुएशन, हॉवर्ड से MBA

राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली अहाना गौतम ने 2010 में आईआईटी मुंबई से बीटेक करने के बाद हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। 

Image credits: Social Media

विदेश में शुरु की नौकरी

अहाना ने अमेरिका की एमएनसी कंपनी में नौकरी शुरु की। प्रॉक्टर एंड गैंबल के साथ काम किया। 
 

Image credits: Social Media

हेल्दी स्नैक्स के लिए मशक्कत

अहाना को विदेश में हेल्दी स्नैक्स के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। बस यहीं से उन्हें भारत में स्नैक्स बिजनेस शुरु करने का आइडिया आया।

Image credits: Social Media

नौकरी छोड़ लौटीं भारत

आखिरकार अहाना ने विदेश की नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आईं। मां के साथ अपना आइडिया शेयर किया।

Image credits: Social Media

मां की मदद से 2019 में शुरुआत

अहाना ने मां की मदद से साल 2019 में ओपन सीक्रेट स्टार्टअप की शुरुआत कर दी। जंक फ्री यानी हेल्दी स्नैक्स बेचना शुरु कर दिया।

Image credits: Social Media

3 साल में कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़

अहाना की कंपनी की वैल्यूएशन 3 साल में 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। 

Image credits: Social Media

फोर्ब्स इंडिया में भी नाम

अहाना को फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 बिजनसे टूडे की लिस्ट मे भी जगह मिली।
 

Image credits: Social Media

छोटे आइडिया से बड़ा बिजनेस

अहाना ने हेल्दी स्नैक्स बेचने के छोटे आइडिया से 3 साल में बड़ा कारोबार खड़ा कर इतिहास रच दिया। उनका दावा है कि स्नैक्स में रिफाइंड शुगर, मैदा, आर्टिफिशियल कलर नहीं होते हैं।

Image credits: Social Media

IAS लघिमा तिवारी: इस ट्रिक से बिना कोचिंग UPSC में 19वीं रैंक

5 साल में पिता की मौत-मां ने मजदूरी कर पाला, अब फिल्‍मी दुनिया में नाम

9 बिजनेस फेल हुआ तो डिप्रेशन में चले गए, अब नेटवर्थ 16713 Cr रुपए

सुनिए दूधिए की बेटी के IAS बनने की कहानी