क्या आपको पता है कौन है देश का सबसे सुरक्षित शहर ?
news Dec 07 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:social media
Hindi
कोलकाता भारत का सबसे सुरक्षित शहर घोषित
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
लगातार तीसरे साल कोलकाता बना सबसे सेफ सिटी
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने लगातार तीसरे साल कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर होने का दर्जा दिया है।
Image credits: social media
Hindi
NCRB के सर्वे में लगातार कम हुआ क्राइम रेट
एनसीआरबी के सर्वे के मुताबिक साल 2022 में प्रति लाख की आबादी में 86.5 फीसदी क्राइम केस यहां कम दर्ज किए गए हैं। यह देश के किसी भी अन्य शहरों के मुकाबले कम है।
Image credits: social media
Hindi
कोलकाता में ऑर्गेनाज्ड क्राइम कम
कोलकाता में ऑर्गेनाज्ड क्राइम या गैंगवार कम है। शहर की सड़कों पर लाइट की बेहतर व्यवस्था होने के कारण भी क्राइम कम होता है।
Image credits: social media
Hindi
महानगरों की तुलना में कोलकाता कम महंगा
कोलकाता में पढ़े लिखे और शिक्षित लोगों का प्रतिशत भी बेहतर होने से यहां पर अपराध का ग्राफ कम है। ट्रांसपोर्ट से लेकर खानपान तक यहां सस्ता है।
Image credits: social media
Hindi
शिक्षा का माहौल अच्छा होने से भी क्राइम रेट कम
कोलकाता में पढ़े लिखे और शिक्षित लोगों का प्रतिशत बेहतर होने से भी यहां पर अपराध का ग्राफ कम है।