महंत से CM दावेदारी का सफर, कौन हैं बाबा बालकनाथ ?

News

महंत से CM दावेदारी का सफर, कौन हैं बाबा बालकनाथ ?

Image credits: social media
<p>बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसके साथ ही वह बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। </p>

नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं बाबा बालकनाथ

बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के महंत हैं। इसके साथ ही वह बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। 

Image credits: social media
<p>बाबा बालकनाथ को अलवर की तिजारा सीट से टिकट दिया गया था। बालकनाथ ने इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की है।</p>

बालकनाथ ने तिजारा सीट से हासिल की जीत

बाबा बालकनाथ को अलवर की तिजारा सीट से टिकट दिया गया था। बालकनाथ ने इस सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की है।

Image credits: social media
<p>राजस्थान में भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं बाबा बालकनाथ। कई मुद्दों पर बयानों को लेकर चर्चा में भी रह चुके हैं। </p>

राजस्थान के फायरब्रांड नेता हैं बालकनाथ

राजस्थान में भाजपा के फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते हैं बाबा बालकनाथ। कई मुद्दों पर बयानों को लेकर चर्चा में भी रह चुके हैं। 

Image credits: social media

6 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं बालकनाथ

बाबा बालकनाथ ने तिजारा सीट पर 6 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है। बालकनाथ ने कांग्रेस कैंडिडेट इमरान खान को पराजित किया है। 

Image credits: social media

राजस्थान का 'योगी आदित्यनाथ' कहते हैं बालकनाथ को

बाबा बालकनाथ को राजस्थान का 'योगी आदित्यनाथ' कहा जाने लगा है। योगी आदित्यनाथ से उनके काफी घनिष्ठ संबंध हैं और बालकनाथ के चुनाव प्रचार में भी योगी आदित्यनाथ राजस्थान आए थे।

Image credits: social media

बाबा बालकनाथ ने छोड़ा सांसद पद

बाबा बालकनाथ अलवर जिले से सांसद थे। इस बार उन्होंने तिजारा सीट से विधायकी का चुनाव जीता है। बालकनाथ ने गुरुवार को सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Image credits: social media

पीएम मोदी भी कर चुके हैं बालकनाथ की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबा बालकनाथ के कार्यों की सराहना की है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की पसंद भी हैं। ऐसे में उनके सीएम बनने के काफी चांस हैं।

Image credits: social

अंबानी से अडानी तक,रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत करेंगी ये VVIP

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर अब तक के 10 बड़े अपडेट

कौन हैं एमपी के ये महाराज जो मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं शामिल

भारतीय नौसेना को जल्द मिलेगा समुद्री 'जासूस', जानें कौन है ये