आतंकवादी की मददगार, 'मिसेज आतंकी' बनी पाकिस्तान की मिनिस्टर
news Aug 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:yasin malik
Hindi
सुर्खियों में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी
टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी सुर्खियों में है।
Image credits: yasin malik
Hindi
पाकिस्तान ने आतंकी की पत्नी को बनाया मंत्री
पाकिस्तान ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया है।
Image credits: social media
Hindi
प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार बनी मुशाल
मुशाल पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक ककार की विशेष सलाहकार बनी है।
Image credits: Getty
Hindi
2009 में मुशाल ने की थी यासीन से शादी
2009 में मुशाल ने घाटी में आतंक फैलाने वाले यासीन मलिक से शादी रचाई थी।
Image credits: Getty
Hindi
कौन है यासीन मलिक ?
यासीन मलिक कश्मीरी आतंकी और अलगाववादी नेता है। वह शुरुआत से घाटी की राजनीति में सक्रिय रहा है। उस पर युवाओं को भड़काने और हाथों में बंदूक लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।
Image credits: Getty
Hindi
यासीन मलिक के गुनाहों की कहानी
कश्मीर में आतंक का पर्याय यासीन मलिक के गुनाहों के फेहरिस्त लंबी है। उस पर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार, 4 एयरफोर्स जवानों की हत्या,टेरर फंडिंग में संलिप्तता का आरोप है।
Image credits: Getty
Hindi
कश्मीरी पंडितों का गुनहगार
यासीन मलिक पर 1990 के दशक में आतंकवाद के बीज बोने के आरोप हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ आम नागरिकों का नरसंहार करने और उन्हें घाटी छोड़ने पर विविश करने में भी उसका नाम शामिल रहा।
Image credits: Getty
Hindi
अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा
2017 में पत्थरबाजी और टेरर फंडिंग मामले में यासीन को आरोपी बनाया गया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।