आतंकवादी की मददगार, 'मिसेज आतंकी' बनी पाकिस्तान की मिनिस्टर
Hindi

आतंकवादी की मददगार, 'मिसेज आतंकी' बनी पाकिस्तान की मिनिस्टर

सुर्खियों में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी
Hindi

सुर्खियों में आतंकी यासीन मलिक की पत्नी

टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी सुर्खियों में है। 

Image credits: yasin malik
पाकिस्तान ने आतंकी की पत्नी को बनाया मंत्री
Hindi

पाकिस्तान ने आतंकी की पत्नी को बनाया मंत्री

पाकिस्तान ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया है।
 

Image credits: social media
प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार बनी मुशाल
Hindi

प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार बनी मुशाल

मुशाल पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक ककार की विशेष सलाहकार बनी है।

Image credits: Getty
Hindi

2009 में मुशाल ने की थी यासीन से शादी

2009 में मुशाल ने घाटी में आतंक फैलाने वाले यासीन मलिक से शादी रचाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

कौन है यासीन मलिक ?

यासीन मलिक कश्मीरी आतंकी और अलगाववादी नेता है। वह शुरुआत से घाटी की राजनीति में सक्रिय रहा है। उस पर युवाओं को भड़काने और हाथों में बंदूक लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।

Image credits: Getty
Hindi

यासीन मलिक के गुनाहों की कहानी

कश्मीर में आतंक का पर्याय यासीन मलिक के गुनाहों के फेहरिस्त लंबी है। उस पर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार, 4 एयरफोर्स जवानों की हत्या,टेरर फंडिंग में संलिप्तता का आरोप है। 

Image credits: Getty
Hindi

कश्मीरी पंडितों का गुनहगार

यासीन मलिक पर 1990 के दशक में आतंकवाद के बीज बोने के आरोप हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ आम नागरिकों का नरसंहार करने और उन्हें घाटी छोड़ने पर विविश करने में भी उसका नाम शामिल रहा। 
 

Image credits: Getty
Hindi

अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

2017 में  पत्थरबाजी और टेरर फंडिंग मामले में यासीन को आरोपी बनाया गया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

Image credits: twitter

नाबालिग से रेप,प्रेगनेंट होने पर अबॉर्शन, ऐसे खुला अधिकारी का राज

ट्रंप की भारत को खुलेआम धमकी, 'सत्ता में वापस आए तो इंडिया की...'

Asia Cup 2023: टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपना कमाल

सुपरबाइक लेकर सड़कों पर गर्दा उड़ाती हैं रोशनी मिस्बाह हिजाबी