News
टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी सुर्खियों में है।
पाकिस्तान ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन को अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया है।
मुशाल पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक ककार की विशेष सलाहकार बनी है।
2009 में मुशाल ने घाटी में आतंक फैलाने वाले यासीन मलिक से शादी रचाई थी।
यासीन मलिक कश्मीरी आतंकी और अलगाववादी नेता है। वह शुरुआत से घाटी की राजनीति में सक्रिय रहा है। उस पर युवाओं को भड़काने और हाथों में बंदूक लेने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।
कश्मीर में आतंक का पर्याय यासीन मलिक के गुनाहों के फेहरिस्त लंबी है। उस पर कश्मीरी पंडितों का नरसंहार, 4 एयरफोर्स जवानों की हत्या,टेरर फंडिंग में संलिप्तता का आरोप है।
यासीन मलिक पर 1990 के दशक में आतंकवाद के बीज बोने के आरोप हैं। कश्मीरी पंडितों के साथ आम नागरिकों का नरसंहार करने और उन्हें घाटी छोड़ने पर विविश करने में भी उसका नाम शामिल रहा।
2017 में पत्थरबाजी और टेरर फंडिंग मामले में यासीन को आरोपी बनाया गया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।