News

दुश्मन पर मौत बनकर बरसेगा सेना का पिनाका रॉकेट, जानें क्या है खासियत

Image credits: Getty

सेना की ताकत बढ़ाएगा पिनाका रॉकेट

इंडियन आर्मी को जल्द ही खतरनाक और दूर तक मिसाइल दागने वाले पिनाका रॉकेट मिलने वाले हैं।
 

Image credits: Getty

भारतीय सेना को मिलेंगे 6400 पिनाका रॉकेट

भारतीय सेना को जल्द ही 6400 पिनाका राकेट मिल जाएंगे। पिनाका मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर को स्वदेशी तौर पर बनाया गया है।
 

Image credits: Getty

44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है पिनाका रॉकेट

पिनाक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर 44 सेकंड के समय में 12 रॉकेट दाग सकती है।
 

Image credits: Getty

2800 करोड़ रुपये में खरीदे जाएंगे 6400 रॉकेट

भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 2800 करोड़ रुपये से पिनाका रॉकेट खरीदने की मंजूरी दी है।
 

Image credits: Getty

भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर पड़ा रॉकेट का नाम

भगवान शिव के धनुष 'पिनाक'के नाम पर रखा गया है पिनाका रॉकेट का नाम।
 

Image credits: Getty

पिछले रॉकेट की तुलना में कम है वजन

पिचले रॉकेट की तुलना में नई प्रणाली से तैयार पिनाका रॉकेट का वजन कम है।
 

Image credits: Getty

World Cup के बाद फिर चर्चा में आए बाबर आजम, ये है बैटिंग रिकॉर्ड

79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, रेस में शामिल है नाम

गजब! 300 करोड़ कमाए फिर 380 साल की जेल, जानें क्या है माजरा