News
राजस्थान के शेखावटी के लक्ष्मणगढ़ इलाके की रहने वाली आंचल चौधरी महज कुछ घंटे पहले ही इजराइल से वापस लौटी है।
इजराइल में पीएचडी करने गई आंचल ने युद्ध के हालातो की आंखों देखी बताई है, जिसे सुनकर हर कोई कांप जाए।
आंचल के हॉस्टल के पास ही फिलिस्तीन की सीमा है। आतंकी हॉस्टल के पास पहुंच चुके थे। सभी ने खुद को हॉस्टल में कैद कर लिया।
आंचल कहती हैं कि इजरायली सेना और आतंकियों के बीच 45 मिनट तक मुठभेड़ चलती रही। सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया।
भारतीय दूतावास से संपर्क करने के बाद अब आंचल सुरक्षित अपने घर लौटी है।
आंचल कहती हैं कि जिन इलाकों में ज्यादा डेंजर है। वहां भारतीय दूतावास के अधिकारी व्हाट्सएप के जरिए इंडियन से कांटैक्ट कर रहे हैं।
आंचल कहती हैं कि इजराइल में कहीं मिसाइल अटैक होने वाला होता है तो उसके पहले ही लोगों के पास अलर्ट आ जाता है।
जगह-जगह शेल्टर होम लगे हैं। यदि कोई आदमी हमले के दौरान बाहर रह जाता है तो वह उन शेल्टर में शरण ले सकता है।
कौन हैं कर्नल केसरी सिंह? जिन्होंने सीएम गहलोत के भी नहीं उठाए फोन
Surya Grahan-आज लगेगा साल का आखरी सूर्य ग्रहण, गलती से न करें ये काम
उजड़े परिवार,अपनों की मौत, हमास-इजरायल जंग में तबाही की 10 तस्वीरें
जंग में उतरी ये इजरायली मॉडल, देश के लिए उठाए हथियार