News
अगर आप नए साल पर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मलेशिया घूम आइए क्योंकि पहले दिसंबर से भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री होगी मलेशिया में।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रविवार देर रात एक भाषण के दौरान वीजा फ्री करने की घोषणा की ।
इसके पहले श्रीलंका और थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर चुका है। ऐसे में वीजा फ्री करने वाला तीसरा एशियाई देश मलेशिया बन चुका है
मलेशिया ने इसके पहले सऊदी अरब, बहरीन, यूएई ,जॉर्डन, तुर्की, और ईरान को वीजा फ्री एंट्री दिया था।
मलेशिया भारतीयों का फेवरेट डेस्टिनेशन है और मलेशिया घूमने वालों में भारत का पांचवा स्थान है।
प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बताया कि भारतीय नागरिक मलेशिया में 1 दिसंबर 2023 से 30 नवंबर 2024 तक वीजा मुक्त रह सकते हैं। 1 दिसंबर से यह नियम लागू हो जाएगा।
थाईलैंड, श्री लंका, कुक, आइलैंड हैती, जमैका, मोंटेसैराट,भूटान, ओमान, क़तर, नेपाल,कज़ाख़िस्तान ,मॉरीशस , ट्यूनीशिया, अल साल्वाडोर , डोमिनिका वगैरह।