Hurray ! नए साल में घूम आइये मलेशिया - भारतीयों के लिए वीज़ा हुआ फ्री
Image credits: our own
न्यू ईयर के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है मलेशिया
अगर आप नए साल पर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मलेशिया घूम आइए क्योंकि पहले दिसंबर से भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री होगी मलेशिया में।
Image credits: our own
प्रधानमंत्री ने किया घोषणा
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रविवार देर रात एक भाषण के दौरान वीजा फ्री करने की घोषणा की ।
Image credits: our own
वीजा फ्री करने वाला तीसरा एशियाई देश मलेशिया
इसके पहले श्रीलंका और थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री का ऐलान कर चुका है। ऐसे में वीजा फ्री करने वाला तीसरा एशियाई देश मलेशिया बन चुका है
Image credits: our own
इन देशों को छूट दिया था मलेशिया ने
मलेशिया ने इसके पहले सऊदी अरब, बहरीन, यूएई ,जॉर्डन, तुर्की, और ईरान को वीजा फ्री एंट्री दिया था।
Image credits: our own
मलेशिया जाने में भारत का पांचवा स्थान
मलेशिया भारतीयों का फेवरेट डेस्टिनेशन है और मलेशिया घूमने वालों में भारत का पांचवा स्थान है।
Image credits: our own
1 दिसंबर से नियम लागू होगा
प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बताया कि भारतीय नागरिक मलेशिया में 1 दिसंबर 2023 से 30 नवंबर 2024 तक वीजा मुक्त रह सकते हैं। 1 दिसंबर से यह नियम लागू हो जाएगा।