News
सदन में भाषण के दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इसे नए भारत की उपलब्धि बताया।
पीएम मोदी ने संसद की यात्रा से पहले अपने निजि जीवन की यात्रा को याद किया की कैसे उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर संसद तक का सफर तय किया।
पुरानी संसद में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने भारत के 75वर्षों के इतिहास को याद किया और एक भारत-सर्वश्रेष्ठ भारत पर विचार साझा किए।
पीएम मोदी ने पुराने संसद में देश के हित में लिए गए फैसलों को याद किया और कहा कि पुराना संसद हमारे देशवासियों के पसीने, परिश्रम और पैसों से बना है।
पीएम मोदी ने कहा इस सदन ने ग्रामीण मंत्रालय का गठन,आपातकाल संकट और मनमोहन सरकार में कैश फॉर वोट कांड भी देखा है।
पीएम मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने नेहरू की तारीफ की।
पीएम मोदी देश के लिए बाबा साहेब और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिए गए अद्वितीय कार्यों को याद किया।
पुरानी सदन में पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद ने कई ऐतिहासिक क्षण देखें हैं। यहां से विदा लेना सच में भावुक पल है। उन्होंने हरित क्रांति से कैश फ़ॉर वोट तक के क्षणों पर भी बात की।
पीएम मोदी ने संसद में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा सदन को बचाने के लिए जिन्होंने अपने सीने पर गोलियां झेली, उनको भी नमन करता हूं।