News

नेहरू-इंदिरा गांधी का जिक्र, संसद में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Image credits: Getty

जी-20 की सफलता भारत की उपलब्धि- मोदी

सदन में भाषण के दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने इसे नए भारत की उपलब्धि बताया। 

Image credits: Getty

रेलवे स्टेशन से संसद तक की अपनी यात्रा को याद किया

पीएम मोदी ने संसद की यात्रा से पहले अपने निजि जीवन की यात्रा को याद किया की कैसे उन्होंने रेलवे स्टेशन से लेकर संसद तक का सफर तय किया। 

Image credits: insta

एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत पर साझा किए विचार

पुरानी संसद में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने भारत के 75वर्षों के इतिहास को याद किया और एक भारत-सर्वश्रेष्ठ भारत पर विचार साझा किए। 

Image credits: Getty

पुराने संसद के ऐतिहासिक पलों को किया याद

पीएम मोदी ने पुराने संसद में देश के हित में लिए गए फैसलों को याद किया और कहा कि पुराना संसद हमारे देशवासियों के पसीने, परिश्रम और पैसों से बना है। 

 

Image credits: Getty

पीएम ने भारत के इतिहास और वर्तमान को याद किया।

पीएम मोदी ने कहा इस सदन ने ग्रामीण मंत्रालय का गठन,आपातकाल संकट और मनमोहन सरकार में कैश फॉर वोट कांड भी देखा है। 

 

 

Image credits: Getty

नेहरू-इंदिरा गांधी का जिक्र

 पीएम मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने नेहरू की तारीफ की। 

Image credits: Getty

बाबा साहेब और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों को किया याद

पीएम मोदी देश के लिए बाबा साहेब और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिए गए अद्वितीय कार्यों को याद किया।

Image credits: Getty

हरित क्रांति से कैश फ़ॉर वोट पर की बात

पुरानी  सदन में पीएम मोदी ने कहा कि इस संसद ने कई ऐतिहासिक क्षण देखें हैं। यहां से विदा लेना सच में भावुक पल है। उन्होंने हरित क्रांति से कैश फ़ॉर वोट तक के क्षणों पर भी बात की। 

Image credits: Getty

संसद में हुए आतंकी हमले का किया जिक्र

पीएम मोदी ने संसद में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा सदन को बचाने के लिए जिन्होंने अपने सीने पर गोलियां झेली, उनको भी नमन करता हूं। 

Image credits: Getty

PM Modi Birthday: 8 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के स्टाइलिश लुक

Gaurav Kaushal ने क्यों छोड़ी IAS की नौकरी...फिर शुरु कर दी मेंटरशिप

20 की उम्र में इन लड़कों ने खड़ी कर दी 1000 Cr की कम्‍पनी

बचपन से ब्लाइंड, PG फिर Govt Job, अब काम ऐसा की बड़े-बड़े हैं मुरीद