रामलला के दर्शन करने 450KM स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेंगे विकास कश्यप

News

रामलला के दर्शन करने 450KM स्केटिंग कर अयोध्या पहुंचेंगे विकास कश्यप

Image credits: our own
<p>22 जनवरी को इंतजार हर रामभक्त को है। पूरा देश राममय है। हर किसी को इंतजार है तो उस पल का जब शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।</p>

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को इंतजार हर रामभक्त को है। पूरा देश राममय है। हर किसी को इंतजार है तो उस पल का जब शुभ मुहूर्त में राम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Image credits: Social media
<p>रामलला की मोहक तस्वीर सामने आई है। जहां मंद मुस्कान,धनुष-बाण मन मोह रहे हैं।  दर्शन के लिए भक्त आ रहे हैं। इन्ही मे है 15 साल के विकास कश्यप जो स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचेगे।</p>

सामने आई रामलला की मोहक तस्वीर

रामलला की मोहक तस्वीर सामने आई है। जहां मंद मुस्कान,धनुष-बाण मन मोह रहे हैं।  दर्शन के लिए भक्त आ रहे हैं। इन्ही मे है 15 साल के विकास कश्यप जो स्केटिंग करते हुए अयोध्या पहुंचेगे।

Image credits: twitter
<p>विकास मुरादाबाद के शेरपुर धर्मपुर के रहने वाले हैं। मायनेशन से बात करते हुए विकास ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक समारोह का साक्षी बनने के लिए उनके मन में लालसा जगी।</p>

मुरादाबाद से अयोध्या तक स्केटिंग

विकास मुरादाबाद के शेरपुर धर्मपुर के रहने वाले हैं। मायनेशन से बात करते हुए विकास ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक समारोह का साक्षी बनने के लिए उनके मन में लालसा जगी।

Image credits: our own

स्केटिंग से अयोध्या जाने की ठानी

स्केटिंग विकास का पसंदीदा खेल है। इसलिए ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए उन्होंने स्केटिंग कर अयोध्या जाने की ठानी। वह नेशनल लेवल पर स्केटिंग में 2 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 
 

Image credits: our own

14 जनवरी को शुरू की यात्रा

15 वर्षीय विकास के जज्बे के आगे कड़कड़ाती सर्दी भी नतमस्तक हो गई। उन्होंने 14 जनवरी को प्रभु श्रीराम का नाम लेकर यात्रा शुरू की थी। बताया कि वह कल सुबह अयोध्या पहुंच जाएंगे।

Image credits: our own

ठंड में भी नहीं तोड़ पाई जज्बा

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर विकास का कहना है सब प्रभु श्री राम की कृपा है। विकास केवल 15 साल के हैं और 9वीं कक्षा के छात्र हैं। 

Image credits: our own

20 जनवरी को पहुंचेगे अयोध्या

विकास की इस यात्रा में उनके परिवार ने भी पूरा सहयोग किया। 14 जनवरी को शुरू हुई यात्रा अब अयोध्या धाम जाकर खत्म होगी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी की सुबह वह अयोध्या पहुंचेगे। 

Image credits: our own

Ayodhya: मोहक मुस्कान हाथ में धनुष-बाण, सामने आई रामलला की पूरी तस्वीर

सोने की जूतों से लेकर हीरों का हार,राम मंदिर के लिए भेजे गए 10 उपहार

अन्न-बिस्तर का त्याग,प्राण प्रतिष्ठा से पहले11 दिन तक PM मोदी का उपवास

सोना भंडारण में कोई नहीं दे पाया इस देश को टक्कर,आखिर कहां खड़ा भारत?