'X' डाउन होने से यूजर्स रहे परेशान, जाने क्यों ठप पड़ जाती हैं सर्विस
news Dec 21 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:Getty
Hindi
सुबह डाउन हुआ 'X' शाम को चला
सुबह करीब 11 बजे से एलोन मस्क के एक्स (X) का सर्वर डाउन बता रहा है। उस पर कोई भी पोस्ट ठीक से नहीं हो पा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
एक्स (X) यूजर्स दिनभर नहीं कर सके पोस्ट
एक्स (X) यूजर्स को इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक्स पर कोई पोस्ट नहीं किया जा सका।
Image credits: Getty
Hindi
टेक्निकल प्रॉब्लम से भी साइट हो जाती है डाउन
कई बार तकनीकी समस्याओं के कारण सोशल मीडिया सर्विस ठप हो जाती है। इसे ठीक करने में जितना समय लगता है सर्विस ठप रहती है।
Image credits: Getty
Hindi
इन कारणों से भी डाउन हो जाता है सर्वर
डेटा सेंटर में इंटरनेट ट्रैफ़िक को कोऑर्डिनेट कर यूज करने वाले इंटरनेट के बुनियादी ढांचे में बदलाव करने से भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में बाधा आ सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
साइबर अटैक भी होता है कारण
कभी-कभी साइबर हमलों के कारण भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्लो या डाउन हो जाता है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है
Image credits: Getty
Hindi
फोटो और मैसेज नहीं हो पाते पोस्ट
सर्वर डाउन होने पर कई सारे सोशव मीडिया वेबसाइट डाउन हो जाती हैं जिससे फोटो, मैसेज आदि पोस्ट नहीं हो पाता है।