Pride of India
स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह भारत के 'मेड इन इंडिया' LCA तेजस लड़ाकू जेट के स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं। जानें मोहना और हिस्टोरिकल फ्लाईट के बारे में।
मोहना ने अपनी खासियत को साबित करते हुए इंडियन एयरफोर्स की जेंडर इक्वलिटी और इंप्रूवमेंट के कमिटमेंट को दर्शाया है। हाल ही में वह जोधपुर में 'तरंग शक्ति' प्रैक्टिस का हिस्सा थीं।
'तरंग शक्ति' प्रैक्टिस में तीन सेनाओं के डिप्यूटी चीफ भी शामिल थे। यह स्क्वाड्रन 'फ्लाइंग बुलेट्स' के नाम से जानी जाती है।
मोहना देश की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी भी हैं, जो पश्चिमी रेगिस्तान में Su-30 MKI फाईटर एयरक्रॉफ्ट उड़ा रही हैं।
वह हाल ही में मिग-21 उड़ा रही थीं और अब उन्हें पाकिस्तान की सीमा पर गुजरात सेक्टर के नलिया एयर बेस में एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया है।
राजस्थान के जोधपुर में हुई इस प्रैक्टिस के दौरान मोहना सिंह ने मिलिट्री और नेवी के डिप्युटी चीफ्स को LCA तेजस के बारे में जानकारी दी और उनकी मदद की।
इंडियन एयरफोर्स के डिप्युटी चीफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने LCA Tejas फाईटर एयरक्राफ्ट में अकेले उड़ान भरी, जबकि अन्य डिप्युटी चीफ्स ने ट्रेनर वर्जन उड़ाए।
इस प्रैक्टिस को मेक इन इंडिया का समर्थन करने का एक बिग मैसेज माना गया। यह उड़ान तब हुई जब दुनिया की प्रमुख एयरफोर्सेस ने जोधपुर एयर बेस पर इंटरनेशनल प्रैक्टिस में हिस्सा लिया।
2016 में महिलाओं के लिए लड़ाकू स्ट्रीम खोलने के बाद से इंडियन एयरफोर्स में लगभग 20 महिला फाईटर पायलट हैं।