Pride of India

इन भारतीयों ने दुनिया भर में बुलंद किया भारत का नाम

Image credits: social media

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल

दुनिया में स्टील बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई शख्सियत हैं। राजस्थान के चुरू में जन्मे। टॉप 10 अरबपतियों में कई बार शामिल रहें।
 

Image credits: Getty

सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ चेन्नई में पैदा हुए। आईआईटी खड़गपुर से इंजीनयरिंग की डिग्री ली। फिर अमेरिका निकल गए आज दुनिया उनका लोहा मानती है। 

Image credits: social media

सत्‍या नडेला

हैदराबाद में जन्मे दिग्‍गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्‍या नडेला के टैलेंट की बिजनेस दुनिया के लोग कायल हैं। सॉफ्टवेयर इंडस्‍ट्री में दबदबा है।

Image credits: X Twitter

नरिंदर सिंह कपानी

पंजाब में जन्मे नरिंदर सिंह कपानी भारतीय मूल के हैं। अमेरिका में भौतिक विज्ञानी हैं। उन्हें फाइबर ऑप्टिक्‍स के पितामह के रूप में जाना जाता है।

Image credits: social media

प्रणव मिस्त्री

गुजरात में जन्मे कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणव मिस्त्री सैमसंग में रिसर्च के उपाध्यक्ष हैं। थिंक टैंक टीम को लीड करते हैं। एआई, मशीन विजन, कलेक्टिव इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स में अहम योगदान।

Image credits: social media

राकेश गंगवाल

एयरलाइंस इंडिगो के सह-संस्‍थापक राकेश गंगवाल कोलकाता में जन्‍मे। इंडिगो को अर्श तक पहुंचाया। 

Image credits: social media

मनु प्रकाश

यूपी के मेरठ में जन्मे मनु प्रकाश अपने सुपर कूल इन्वेंशस की वजह से दुनिया में विख्यात हैं। स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। पिछले साल पानी पर चलनेवाला कंप्‍यूटर बनाया था।

Image credits: social media
Find Next One