Spirituality

क्या होती है ‘ठठरी’, बाबा बागेश्वर बार-बार क्यों बोलते हैं ये शब्द?

Image credits: facebook

बाबा बागेश्वर के प्रवचन में होता है इस शब्द का उपयोग

बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने प्रवचनों में ठठरी शब्द का प्रयोग करते हैं। बहुत कम लोग इस शब्द का अर्थ जानते हैं, जबकि अधिकांश लोग इसके बारे में नहीं जानते। 
 

Image credits: facebook

बुंदेलखंडी शब्द है ठठरी

ठठरी बुंदेलखंड में बोला जाने वाला आम शब्द है। यहां लोग हंसी-मजाक में इस शब्द का खूब प्रयोग करते हैं। कुछ लोग इसे निगेटिव शब्द मानते हैं, जबकि ऐसा है नहीं।

 

Image credits: facebook

क्या है ठठरी शब्द का अर्थ?

कुछ लोग मानते हैं कि ठठरी का अर्थ है मरना। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रवचन में ये बता चुके हैं कि ठठरी का अर्थ है अर्थी, जिस पर शव को रखकर अंतिम यात्रा पर ले जाया जाता है। 

Image credits: facebook

बाबा बार-बार क्यों बोलते हैं ये शब्द?

बागेश्वर बाबा बार-बार अपने प्रवचनों में ‘ठठरी के बरे’ बोलते नजर आते हैं। ये शब्द आमतौर पर कटाक्ष के रूप में बोला जाता है। बाबा इसी रूप में इस शब्द का उपयोग करते हैं।

 

Image credits: facebook

निगेटिव शब्द नहीं है ठठरी

बाबा बागेश्वर अपने प्रवचनों में ये भी स्पष्ट कर चुके हैं कि ‘मां भी कई बार गुस्से में ठठरी बार देती, शब्द का उपयोग करती हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो अपने बेटे को मारना चाहती है।

 

Image credits: facebook

ठठरी के और भी अर्थ

अर्थी के अलावा ठठरी के कुछ और अर्थ भी हैं जैसे- किसी मनुष्य या पशु के शरीर की सारी हड्डियों का ढाँचा और छप्पर छाने के लिए बनाया जाने वाला बाँस का ढाँचा। 
 

Image credits: facebook
Find Next One