Tech
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आए दिन अच्छे-अच्छे फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। एक बार फिर वॉट्सऐप ने यूजर्स को खुशखबरी दी है।
अब यूजर्स वॉट्सऐप पर आसानी से क्वालिटी एचडी फोटो सेंड कर सकेंगे।
बता दें, बीते कई महीनों से यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे। वॉट्सऐप पर एचडी फोटो न भेज पाने के कारण यूजर्स को दूसरे एप्स का सहारा लेना पड़ता था।
वॉट्सऐप में हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड करते थे तो उसकी क्वलिटी डाउन हो जाती थी और साइज भी कंप्रेस हो जाता था लेकिन अब आप आसानी से हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड कर पाएंगे।
वॉट्सऐप पर HD फोटो सेंड करने के लिए HD बटन फोटो शेयरिंग टैब पर क्लिक करें। दो ऑप्शन मिलेंगे स्टैंडर्ड साइज और HD साइज। एचडी में सेंड करने के लिए आपको HD का ऑप्शन चूज करना होगा।
आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि अगर आप वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी में फोटो सेंड करते हैं तो आपकी डेटा खपत ज्यादा होगी।
इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी किया था। इसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे।