WhatsApp का यूजर्स को तोहफा, ये धांसू फीचर किया रोलआउट
Hindi

WhatsApp का यूजर्स को तोहफा, ये धांसू फीचर किया रोलआउट

वॉट्सऐप ने दी यूजर्स को खुशखबरी
Hindi

वॉट्सऐप ने दी यूजर्स को खुशखबरी

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आए दिन अच्छे-अच्छे फीचर्स और अपडेट लाता रहता है। एक बार फिर वॉट्सऐप ने यूजर्स को खुशखबरी दी है। 

Image credits: Getty
वॉट्सऐप पर सेंड कर सकेंगे HD फोटो
Hindi

वॉट्सऐप पर सेंड कर सकेंगे HD फोटो

अब यूजर्स वॉट्सऐप पर आसानी से क्वालिटी एचडी फोटो सेंड कर सकेंगे। 

 

 

Image credits: Getty
कई महीनों से हो रही थी इस फीचर की डिमांड
Hindi

कई महीनों से हो रही थी इस फीचर की डिमांड

बता दें, बीते कई महीनों से यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे। वॉट्सऐप पर एचडी फोटो न भेज पाने के कारण यूजर्स को दूसरे एप्स का सहारा लेना पड़ता था। 

Image credits: Getty
Hindi

अब हाई रेजोल्यूशन में फोटो सेंड कर पाएंगे यूजर्स

वॉट्सऐप में हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड करते थे तो उसकी क्वलिटी डाउन हो जाती थी और साइज भी कंप्रेस हो जाता था लेकिन अब आप आसानी से हाई रेजोल्यूशन की फोटो सेंड कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

मार्क जुगरबर्ग ने खुद दी जानकारी

मार्क जुगर ने सोशल मीडिया के जरिए वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी यूजर्स को दी है। 

 

Image credits: Getty
Hindi

इस तरह भेजे HD फोटो

वॉट्सऐप पर HD फोटो सेंड करने के लिए HD बटन फोटो शेयरिंग टैब पर क्लिक करें। दो ऑप्शन मिलेंगे स्टैंडर्ड साइज और HD साइज। एचडी में सेंड करने के लिए आपको HD का ऑप्शन चूज करना होगा। 

 

 

Image credits: Getty
Hindi

HD फोटो सेंड करने में ज्यादा होगी डेटा खपत

आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि अगर आप वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी में फोटो सेंड करते हैं तो आपकी डेटा खपत ज्यादा होगी। 

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप ने हाल ही में पेश किया था शेयरिंग फीचर

इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए स्क्रीन शेयरिंग फीचर जारी किया था। इसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने फोन की स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे। 

Image credits: Getty

अब व्हाट्सएप पर मिलेगी ऑडियो चैट की सुविधा, कमाल का है ये फीचर !