Travel

अब बिना वीजा 'जन्नत' की सैर ! नवंबर में प्लान करें इस देश की Trip

Image credits: our own

अब बिना वीजा उठाए इस देश का मजा

थाईलैंड नाइट कल्चर के लिए दुनिया में फेमस है। इसी बीच थाईलैंड ने भारत से घूमने वाले लोगों का वीजा माफ कर दिया है यानि अगले महीने से मई 2024 तक अब बिना वीजा घूम सकते हैं। 

 

 

Image credits: our own

कम पैसों में प्लान करें थाईलैंड ट्रिप

थाईलैंड घूमना ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं है। आप 40-50 हजार में थाईलैंड आराम से घूम लेंगे। आज हम आपको थाईलैंड की फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Image credits: our own

Bangkok (बैंकॉक)

थाईलैंड गए और बैंकॉक नहीं घूमे तो क्या घूमे। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का नाइट कल्चर फेमस है। यहां पर फूड से लेकर लोगों का पहनावा आकृषण का केंद्र रहता है। 

 

 

 

Image credits: our own

Pattaya City (पट्टाया)

एडवेंचर लवर हैं तो थाईलैंड का पट्टाया शहर जरूर घूमें। यहां आप वाटरस्पोर्ट्स एक्टविटी के साथ,नेचर का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का चकाचौंध देखने दूर-दूर से सैलानी आते हैं। 

 

 

Image credits: our own

Ayutthaya( अयुत्या )

इतिहास जानने में दिलचस्पी है, तो पहुंच जाएं थाईलैड के अयुत्या सिटी में है। यहां पर आधुनिक के साथ प्राचीन सभ्यता को जान पाएंगे। पहले ये समृद्ध नगर था जो अब खंडहर में बदल चुका है। 

 

 

 

Image credits: our own

Chiang Mai (चियांगमई)

चियांगमई इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। अगर आपको पुराने मंदिर देखने का शौक है तो चियांगमई का यात्रा जरूर करें। जब पूरे थाईलैंड में गर्मी पड़ती है तो इस शहर में ठंड पड़ती है। 

Image credits: our own

Phi Phi Islands (फी-फी आइसलैंड)

समंदर का किनारा पसंद हैं तो बस पहुंच जाएं फी-फी आइसलैंड यहां पर 6 से ज्यादा आइसलैंड हैं। कपल्स के लिए क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। 

Image credits: our own

Floating Market (फ्लोटिंग मार्केट)

फ्लोटिंग मार्केट देखने के लिए Venis जाने की जरूरत नहीं है,आप थाईलैंड में भी इसका मजा उठा सकते हैं। यहां पर आपको खाने-पीने से लेकर हर चीज तैरती हुई नाव में मिलेगी। 

Image credits: our own

नवबंर से मार्च के बीच प्लान करें ट्रिप

थाईलैंड में कड़ाके की गर्मी पड़ती है, ऐसे में ट्रिप नवबंर से मार्च के बीच प्लान करें यहां का थाई करी, थाई कबाब समेत अन्य फूड भी प्रसिद्ध हैं। 

Image credits: our own

गणेश चतुर्थी पर पहनें जूही चावला के लेटेस्ट सूट ,ढाएंगी कहर