एयरपोर्ट के बिना भी पॉपुलर हैं ये 5 देश, जानिए कैसे पहुंचते हैं लोग
Image credits: Freepik
ऐसे खूबसूरत देश, जहां एयरपोर्ट नहीं
आज की तेज रफ्तार दुनिया में, एयरपोर्ट के बिना किसी देश तक पहुंचने की कल्पना करना मुश्किल लगता है। लेकिन, कुछ खूबसूरत देश ऐसे भी हैं, जहां हवाईअड्डा नहीं है।
Image credits: Pinterest
दुनिया भर के टूरिस्ट होते हैं अट्रैक्ट
यह देश एयरपोर्ट नहीं होने के बावजूद भी दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं। आइए जानें कि लोग यहां तक कैसे पहुंचते हैं।
Image credits: Pexels
1. एंडोरा
फ्रांस और स्पेन के बीच यह खूबसूरत देश है। फ्रांस के टूलूज़-ब्लाग्नाक या स्पेन के बार्सिलोना-एल प्रैट हवाई अड्डे से लगभग 150 किमी दूर हैं। फिर बस या कार से लोग एंडोरा जाते हैं।
Image credits: our own
2. वेटिकन सिटी
दुनिया का सबसे छोटा देश, वेटिकन सिटी केवल 0.49 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। रोम के लियोनार्डो दा विंची-फ़्यूमिसिनो हवाई अड्डे से लगभग 30 किमी दूर है।
Image credits: Pinterest
3. मोनाको
मोनाको अपने आलीशान कैसीनो, बंदरगाह के लिए मशहूर है। फ्रांस का नाइस कोटे डी'ज़ूर हवाई अड्डा, मोनाको के सबसे नजदीक है, वहां से बस व ट्रेन से जाया जा सकता है।
Image credits: Social Media
4. सैन मैरिनो
इटली से घिरा यह देश पहाड़ी दृश्यों के लिए मशहूर है। इटली के फेडेरिको फ़ेलिनी हवाई अड्डे से लगभग 25 किमी दूर है। वहां से बस या टैक्सी से जाया जा सकता है।
Image credits: Pexels
5. लिकटेंस्टीन
स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा यह छोटा, मगर बेहद आकर्षक देश है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख हवाई अड्डे से लगभग 120 किमी दूर है। वहां से ट्रेन या कार से लोग जाते हैं।