Utility News

आधार सेंटर पर हो ज्यादा पैसे की डिमांड तो यहां करें शिकायत

Image credits: FREEPIK

कभी-कभी ज्यादा पैसे मांगता है आधार कार्ड ऑपरेटर

अगर आधार सेंटर पर ऑपरेटर आधार अपडेट के लिए ज्यादा पैसे मांगता है, तो जानें क्या करें।

Image credits: FREEPIK

आधार कार्ड भारत में अहम दस्तावेज

आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लगभग 90% जनसंख्या के पास यह दस्तावेज मौजूद है।

Image credits: FREEPIK

जानकारी अपडेट करने का मौका

आधार कार्ड में गलत जानकारियों के लिए यूआईडीएआई आपको बदलाव करवाने का मौका देती है।

Image credits: FREEPIK

आधार अपडेट की फीस

आधार कार्ड अपडेट के लिए आधार सेंटर पर आपको केवल 50 रुपये की फीस चुकानी होती है।

Image credits: Social Media X

ऑपरेटर की मनमानी से बचें

अगर ऑपरेटर आपसे ज्यादा पैसे मांगता है, तो यह आपकी अधिकारों का उल्लंघन है। आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: Social Media X

शिकायत का तरीका

ऐसे मामलों में शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Image credits: Social Media X

ईमेल से शिकायत करें

आप अपनी शिकायत help@uidai.gov.in पर मेल करके भी दर्ज करवा सकते हैं।

Image credits: Social Media X
Find Next One