आधार सेंटर पर हो ज्यादा पैसे की डिमांड तो यहां करें शिकायत
Hindi

आधार सेंटर पर हो ज्यादा पैसे की डिमांड तो यहां करें शिकायत

कभी-कभी ज्यादा पैसे मांगता है आधार कार्ड ऑपरेटर
Hindi

कभी-कभी ज्यादा पैसे मांगता है आधार कार्ड ऑपरेटर

अगर आधार सेंटर पर ऑपरेटर आधार अपडेट के लिए ज्यादा पैसे मांगता है, तो जानें क्या करें।

Image credits: FREEPIK
आधार कार्ड भारत में अहम दस्तावेज
Hindi

आधार कार्ड भारत में अहम दस्तावेज

आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लगभग 90% जनसंख्या के पास यह दस्तावेज मौजूद है।

Image credits: FREEPIK
जानकारी अपडेट करने का मौका
Hindi

जानकारी अपडेट करने का मौका

आधार कार्ड में गलत जानकारियों के लिए यूआईडीएआई आपको बदलाव करवाने का मौका देती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

आधार अपडेट की फीस

आधार कार्ड अपडेट के लिए आधार सेंटर पर आपको केवल 50 रुपये की फीस चुकानी होती है।

Image credits: Social Media X
Hindi

ऑपरेटर की मनमानी से बचें

अगर ऑपरेटर आपसे ज्यादा पैसे मांगता है, तो यह आपकी अधिकारों का उल्लंघन है। आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: Social Media X
Hindi

शिकायत का तरीका

ऐसे मामलों में शिकायत करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Image credits: Social Media X
Hindi

ईमेल से शिकायत करें

आप अपनी शिकायत help@uidai.gov.in पर मेल करके भी दर्ज करवा सकते हैं।

Image credits: Social Media X

गैस सिलेंडर का सही यूज कैसे करें? इन टिप्स से बचें दुर्घटना से

दिवाली पर बेटी को सिक्‍योर भविष्य का Gift, इस स्कीम में करें निवेश

इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा राशन, जानिए किसके कार्ड होंगे कैंसिल

महिलाओं में स्ट्रोक: जानें 5 बड़े कारण