सोने में निवेश करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

Utility News

सोने में निवेश करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें

Image credits: iSTOCK
<p>इंवेस्ट करने से पहले समझें कि आप सोने में क्यों निवेश करना चाहते हैं? लंबी अवधि तक संपत्ति सुरक्षित करने के लिए या अनिश्चित आर्थिक समय में स्टेबिलिटी की तलाश में।<br />
 </p>

अपनी निवेश जरूरतों को समझें

इंवेस्ट करने से पहले समझें कि आप सोने में क्यों निवेश करना चाहते हैं? लंबी अवधि तक संपत्ति सुरक्षित करने के लिए या अनिश्चित आर्थिक समय में स्टेबिलिटी की तलाश में।
 

Image credits: Freepik
<p>अपना मकसद समझने के बाद आपके लिए निर्णय लेना आसान हो जाएगा कि आपके लिए किस प्रकार के सोने में इंवेस्टमेंट ठीक रहेगा। सोने के सिक्कों के रूप में या ETF के रूप में।</p>

मकसद समझने के बाद चुनें सही विकल्प

अपना मकसद समझने के बाद आपके लिए निर्णय लेना आसान हो जाएगा कि आपके लिए किस प्रकार के सोने में इंवेस्टमेंट ठीक रहेगा। सोने के सिक्कों के रूप में या ETF के रूप में।

Image credits: iSTOCK
<p>आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता जरूरी है। सोने के अलावा, स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकते हैं। इससे रिस्क कम रहेगा।</p>

निवेश पोर्टफोलियों में विविधता जरूरी

आपके निवेश पोर्टफोलियो में विविधता जरूरी है। सोने के अलावा, स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट में भी निवेश कर सकते हैं। इससे रिस्क कम रहेगा।

Image credits: iSTOCK

क्या है सोने में निवेश का सही तरीका?

सोने में निवेश सिक्के, बार या ETF, सोने की खदान के स्टॉक के रूप में किया जा सकता है। भौतिक सोना से रियलिटी का एहसास होता है। पर इसे सेफ रखना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। 

Image credits: iSTOCK

रिस्क के आधार पर चुनें विकल्प

कागजी सोना जैसे-ETF, सोने की खदान के स्टॉक में निवेश से सुरक्षा की चिंता नहीं होती। अपनी प्रॉयरिटी के आधार पर ​सोने में निवेश का विकल्प चुनें।

Image credits: iSTOCK

मार्केट एनालिसिस

गोल्‍ड रेट मार्केट स्थिति, फेस्टिवल, आर्थिक घटनाओं पर निर्भर होती हैं। सही समय पर इंवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। मार्केट पर नजर रखें और सही समय पर निवेश करें।
 

Image credits: iSTOCK

रिस्क का सही आंकलन

तरल सोने के निवेश में एडमिनिस्ट्रेटिव फीस, जबकि भौतिक सोने में निवेश पर रखने की फीस देनी पड़ सकती है। कीमतों में उतार-चढ़ाव का भी ध्यान रखें और रिस्क का आंकलन करते हुए निवेश करें। 

Image credits: iSTOCK

Amazon इंडिया सेल्स फीस में 12% तक की कटौती, जानें किसे होगा फायदा?

शिखर धवन के 11 रिकॉर्ड: जानें क्यों हैं वो क्रिकेट में सबसे खास

Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, Airtel, Jio,Vi यूजर्स के लिए जबरदस्त डील

शिखर धवन की मैच फीस: हर टेस्ट, वनडे और टी20 से इनकम कितनी?