Hindi

Amazon इंडिया सेल्स फीस में 12% तक की कटौती, जानें किसे होगा फायदा?

Hindi

Amazon इंडिया ने 9 सितंबर से इन सेलर्स के लिए उठाया कदम

Amazon इंडिया ने 9 सितंबर से सेलर्स के लिए बिक्री शुल्क में 3-12% की कटौती की घोषणा की है, जो विशेष रूप से 500 रू. से कम के प्रोडक्ट पर लागू होगी।जानें ये सेलर्स की कैसे मदद करेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

किन बिजिनेस मैन के लिए अमेजॅन ने किया है निवेश?

अमेज़ॅन इंडिया में सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने कहा कि हमने स्माल और मीडियम बिजिनेस से लेकर उभरते उद्यमियों व स्थापित ब्रांडों तक सभी के लिए निवेश किया है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अमेज़ॅन के इस बदलाव से किसे होगा फायदा?

अमेज़ॅन इंडिया के अनुसार इन बदलावों से सेलर्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का अवसर देगा। शुल्क में कटौती सीधे हमारे सेलर्स, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के कमेंट्स के जवाब में है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कब तक के लिए किया गया ये बदलाव?

कंपनी ने इस कदम को त्योहारी सीजन के अनुरूप बताया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या दिवाली के बाद भी मिलता रहेगा फायदा?

शुल्क में कटौती का फायदा सेलर्स को सिर्फ दिवाली खरीदारी की भीड़ तक ही नहीं, बल्कि उत्सवों के बाद भी अपने संचालन को अनुकूलित करने के लिए मिलेगा।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

सेलर्स को कहा मिलेगा बेनीफिट?

Amazon के इस कदम से विशेष रूप से उन सेलर्स को फायदा होगा जो किफायती प्रोडक्ट बेचते हैं। नंदा ने कहा, "सेलर्स को अमेज़ॅन पर फीस में नोटेबल रिडक्शन का अनुभव होगा।

 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

सेलर्स को इससे क्या होगा लाभ?

जिससे उन्हें अपने बिजिनेस में तेजी से विकास के लिए रिइन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। अमेज़ॅन इंडिया की यह घोषणा विक्रेताओं के लिए एक सकारात्मक कदम है।

 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

त्यौहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने वालों को होगा फायदा

खासकर उन लोगों के लिए जो त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं। शुल्क कटौती से न केवल उनका मुनाफा बढ़ेगा, बल्कि उन्हें अपने प्रोडक्ट प्राइज को भी कंपटीटर बनाए रखेगा।

Image credits: FREEPIK

शिखर धवन के 11 रिकॉर्ड: जानें क्यों हैं वो क्रिकेट में सबसे खास

Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन, Airtel, Jio,Vi यूजर्स के लिए जबरदस्त डील

शिखर धवन की मैच फीस: हर टेस्ट, वनडे और टी20 से इनकम कितनी?

देर तक सोने से कैसे बिगड़ती है ज़िन्दगी? प्रेमानंद महाराज की खास बातें