Utility News
Amazon इंडिया ने 9 सितंबर से सेलर्स के लिए बिक्री शुल्क में 3-12% की कटौती की घोषणा की है, जो विशेष रूप से 500 रू. से कम के प्रोडक्ट पर लागू होगी।जानें ये सेलर्स की कैसे मदद करेगा।
अमेज़ॅन इंडिया में सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के डायरेक्टर अमित नंदा ने कहा कि हमने स्माल और मीडियम बिजिनेस से लेकर उभरते उद्यमियों व स्थापित ब्रांडों तक सभी के लिए निवेश किया है।
अमेज़ॅन इंडिया के अनुसार इन बदलावों से सेलर्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का अवसर देगा। शुल्क में कटौती सीधे हमारे सेलर्स, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों के कमेंट्स के जवाब में है।
कंपनी ने इस कदम को त्योहारी सीजन के अनुरूप बताया है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं।
शुल्क में कटौती का फायदा सेलर्स को सिर्फ दिवाली खरीदारी की भीड़ तक ही नहीं, बल्कि उत्सवों के बाद भी अपने संचालन को अनुकूलित करने के लिए मिलेगा।
Amazon के इस कदम से विशेष रूप से उन सेलर्स को फायदा होगा जो किफायती प्रोडक्ट बेचते हैं। नंदा ने कहा, "सेलर्स को अमेज़ॅन पर फीस में नोटेबल रिडक्शन का अनुभव होगा।
जिससे उन्हें अपने बिजिनेस में तेजी से विकास के लिए रिइन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा। अमेज़ॅन इंडिया की यह घोषणा विक्रेताओं के लिए एक सकारात्मक कदम है।
खासकर उन लोगों के लिए जो त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाना चाहते हैं। शुल्क कटौती से न केवल उनका मुनाफा बढ़ेगा, बल्कि उन्हें अपने प्रोडक्ट प्राइज को भी कंपटीटर बनाए रखेगा।