लग्जरी क्रूज,12 प्लेन,600 स्टॉफ,ऐसा होगी Anant Ambani की प्री वेडिंग

Utility News

लग्जरी क्रूज,12 प्लेन,600 स्टॉफ,ऐसा होगी Anant Ambani की प्री वेडिंग

Image credits: pinterest
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी लेकिन उससे पहले 28 से 1 जून तक क्रूज शिप में दोनों का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन होगा। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं।</p>

लग्जरी क्रूज,12 प्लेन,600 स्टॉफ,ऐसी होगी Anant Ambani की प्री वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी लेकिन उससे पहले 28 से 1 जून तक क्रूज शिप में दोनों का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन होगा। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

Image credits: Instagram
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज में होगा। जो दुनिया का सबसे लग्जरी शिप है। इसकी लागत 7475 करोड़ रुपए है।</p>

सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज में होगा फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रिटी एसेंट क्रूज में होगा। जो दुनिया का सबसे लग्जरी शिप है। इसकी लागत 7475 करोड़ रुपए है।

Image credits: pinterest
<p>क्रूज शिप की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस शिप में 3279 लोगों की कैपिसिटी है हालांकि प्री वेडिंग फंक्शन में 800 लोगों को न्यौता दिया गया है।<br />
 </p>

क्रूज शिप में 3279 लोगों की कैपिसिटी

क्रूज शिप की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस शिप में 3279 लोगों की कैपिसिटी है हालांकि प्री वेडिंग फंक्शन में 800 लोगों को न्यौता दिया गया है।
 

Image credits: pinterest

हर रूम से दिखता है शानादर बालकनी व्यू

क्रूज शिप के हर कमरे में लगभग 81 प्रतिशन बालकनी व्यू है। जबकि 10 फीसदी कमेर में सी व्यू और 8 प्रतिशत इनसाइड व्यू है।
 

Image credits: pinterest

12 विमानों से क्रूज परआएंगे मेहमान

मुकेश अंबानी ने मेहमानों के लिए लग्जरी सुविधाएं तैयार की हैं। गेस्ट को क्रूज तक लाने में 12 विमान लगे होंगे। जबकि उनकी मेहमाननवाजी में 800 लोगों का स्टाफ होगा।
 

Image credits: pinterest

स्पेस थीम पर होगा अनंत-राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन स्पेस थीम पर होगा। ऐसे में हर गेस्ट के लिए स्पेशल ड्रेस तैयार की गई है। जो बेहद खास होने वाली है।
 

Image credits: Instagram

कुंडली देख निकाली गई शादी की डेट

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट मुंबई में शादी करेंगे। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन 10-12 जुलाई के बीच में होंगे। हल्दी,मेहंदी के सारे फंक्शन एंटीलिया में होंगे। 
 

Image credits: social media

Jio World Center में होगी शादी

मुकेश अंबानी के बेटी ईशा और बेटे आकाश की शादी मुंबई से हुई है। वहीं अब छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी भी मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर से होगी। 

Image credits: social media

लगातार गिर रहे सोने के दाम,अब हुआ इतना सस्ता

IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी, प्रयागराज और बोधगया का करें दर्शन

Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों

अमेरिका,ब्रिटेन नहीं इन देशों में बस रहे अरबपति,एक तो बस जंगल से भरा