विदेश में नौकरी कैसे पाएं? जानें 5 आसान स्ट्रैटजी, जो बनाएंगे आपको सफल

Utility News

विदेश में नौकरी कैसे पाएं? जानें 5 आसान स्ट्रैटजी, जो बनाएंगे आपको सफल

Image credits: iSTOCK
<p>विदेश में नौकरी भारतीयों के लिए आर्थिक लाभ, ग्लोबल नेटवर्क और लाइफ क्वालिटी सुधारने का गोल्डेन चांस है।जानें फॉरेन कंर्टीज में नौकरी पाने की 5 प्रमुख स्ट्रैटजी, जिससे सफलता मिलेगी।<br />
 </p>

विदेश में क्यों नौकरी करना चाहते हैं भारतीय?

विदेश में नौकरी भारतीयों के लिए आर्थिक लाभ, ग्लोबल नेटवर्क और लाइफ क्वालिटी सुधारने का गोल्डेन चांस है।जानें फॉरेन कंर्टीज में नौकरी पाने की 5 प्रमुख स्ट्रैटजी, जिससे सफलता मिलेगी।
 

Image credits: iSTOCK
<p>आप जिस देश में काम करने की योजना बना रहे हैं, उसका चुनाव सोच-समझकर करें। जिसके प्राइम फैक्टर्स हैं - वहां रहने-खाने का खर्च, लाईफ क्वालिटी, सैलरी और कल्चरल कैम्पबिलिटी को चेक करना।</p>

1. सही देश का चुनाव करें

आप जिस देश में काम करने की योजना बना रहे हैं, उसका चुनाव सोच-समझकर करें। जिसके प्राइम फैक्टर्स हैं - वहां रहने-खाने का खर्च, लाईफ क्वालिटी, सैलरी और कल्चरल कैम्पबिलिटी को चेक करना।

Image credits: iSTOCK
<p>हर देश के अपने वीज़ा नीतियां और श्रम कानून होते हैं। आपको वहां के रूल्स का डेप्थ से स्टडी करनी चाहिए। कुछ देशों में कंपनियां वीज़ा प्रोसेस में सहायता करती हैं, कुछ में नहीं है।<br />
 </p>

2. नियम और विनियम को समझें

हर देश के अपने वीज़ा नीतियां और श्रम कानून होते हैं। आपको वहां के रूल्स का डेप्थ से स्टडी करनी चाहिए। कुछ देशों में कंपनियां वीज़ा प्रोसेस में सहायता करती हैं, कुछ में नहीं है।
 

Image credits: iSTOCK

3. एक ग्लोबल स्टैंडर्ड रिज्यूमे बनाएं

अपने रिज्यूमे को इंटरनेशनल स्टैंडडर्स के अनुसार डिज़ाइन करें, ताकि वो ग्लोबल जॉब मार्केट में स्वीकार्य हो। इसमें एप्लीकेंट ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) के अनुकूल फॉर्मेट का यूज करें।   

Image credits: iSTOCK

4. नेटवर्क बनाएं

आपके पेशेवर कनेक्शन आपको सीधे नौकरी रेफरल दिलाने में सहायक होते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ें जो पहले से विदेश में काम कर रहे हैं। लिंक्डइन जैसे प्लेटफ़ॉर्म मैक्सिमम अवसर दिला सकता है।

Image credits: iSTOCK

5. हायरिंग एजेंसियों का उपयोग करें

कुछ कंसल्टिंग एजेंसियां विदेश में नौकरी दिलाने में मदद करती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि सही और विश्वसनीय एजेंसियां ही सेलेक्ट करें, क्योंकि कई एजेंसियां झांसा देकर फ्रॉड करती हैं।

 

Image credits: iSTOCK

काला पानी से ज्वालामुखी तक: पोर्ट ब्लेयर के 10 राज, बनाते हैं इसे खास

शुक्रवार 13 तारीख: जानें क्यों ये दिन है अशुभ के नाम से मशहूर

बड़ी-बड़ी हस्तियां तरस जाती हैं...रोनाल्डो ने बनाया वो 'महारिकॉर्ड'

केजरीवाल की बेल: AAP की स्ट्रेटजी में क्या बदलेगा? जानें प्‍वाइंट में