19 महीने जेल में रहा BJP का ये संकटमोचक- ट्रेन में मिला हमसफर
Hindi

19 महीने जेल में रहा BJP का ये संकटमोचक- ट्रेन में मिला हमसफर

Hindi

गले के कैंसर से जूझ रहे थे सुशील मोदी

बिहार BJP के दिग्गज नेता और 3 बार के डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी का 13/14 मई 2024 की रात 72 वर्ष की आयु में निधन हाे गया। वो पिछले 7 महीने से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। 

Image credits: social media
Hindi

BJP की लिस्ट में नाम गायब होने पर शुरू हुई चर्चा

संगठनात्मक ढांचे के जबरदस्त जानकार सुशील मोदी को हर चुनावी मौसम में बड़ी जिम्मेदारी मिलती थी, लेकिन इस बार जब BJP की लिस्ट में उनका नाम कहीं नहीं दिखा तो उनकी चर्चा शुरू हो गई।
 

Image credits: social media
Hindi

विपक्ष के आरोप पर बीमारी हालत में सामने आकर दिया बयान

विपक्ष ने उन्हें साइड लाइन करने का आरोप लगा दिया, जिसकी वजह से मार्च 2024 में सुशील मोदी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देकर सबको चुप करा दिया था।
 

Image credits: social media
Hindi

मोदी के जीवन की 9 महत्वपूर्ण बातें

BJP के इस कद्दावर नेता की आज हम वो 9 बातें बताने जा रहे हैं, जो उनके जीवन यात्रा में मिलने वाली सफलताओं की सीढ़ी बनी थीं। उनके निधन पर पीएम मोदी समेत सभी ने शोक व्यक्त किया है।

 

Image credits: social media
Hindi

1. पटना विश्वविद्यालय से शुरू किया राजनीतिक सफर

कारोबारी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सुशील कुमार मोदी की राजनीतिक यात्रा पटना विश्वविद्यालय में एक कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुई, जहां वे 1973 में छात्र संघ के महासचिव चुने गए।

 

Image credits: social media
Hindi

2. 11 साल रहे बिहार के डिप्टी सीएम

बिहार BJP का मुख्य चेहरा रहे सुशील मोदी ने लगभग 11 वर्षों तक जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डिप्टी के रूप में कार्य किया। उन दोनों में जबरदस्त बांडिंग रही। 

 

Image credits: social media
Hindi

3. 2 साल तक BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे सुशील मोदी

सुशील मोदी ने 1990 से 2004 के बीच 3 बार बिहार विधानसभा चुनाव जीता। 1996 से 2004 तक वह बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। 2003 से 2005 तक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे।
 

Image credits: social media
Hindi

4. फैमिली बिजनेस ठुकराकर चुनी राजनीति

सुशील कुमार मोदी ने पटना विश्वविद्यालय से बॉटनी में BSC (ऑनर्स) की उपाधि प्राप्त की। पढ़ने में तेज तर्रार सुशील मोदी ने फैमिली बिजनेस को ठुकराकर राजनीति को चुना था। 

 

Image credits: social media
Hindi

5. ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी जेसी जार्ज से मुलाकात

ट्रेन में  सफर के दौरान उनकी मुलाकात जेसी जार्ज से हुई, जो काॅलेज में प्रोफेसर थीं। उनकी शादी में अटल बिहारी वाजपेई भी पहुंचे थे। उनके दो बेटे उत्कर्ष तथागत व अक्षय अमृतांशु हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

6. लालू यादव के भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की थी लड़ाई

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का का मुद्दा उठाने वाले सुशील कुमार मोदी इमरजेंसी के दौरान 19 महीने तक जेल में रहे थे। उन्हें BJP का संकटमोचक कहा जाता था। 

 

Image credits: social media
Hindi

7. तीनों सदनों के सदस्य रहे सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी इकलौते BJP बिहार के नेता हैं जो लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा तीनों सदनों के सदस्य रहे। 

Image credits: social media
Hindi

8. बड़े बेटी की 2017 में CA लड़की से की थी शादी

उनके बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत ने बंगलौर से इंजीनियरिंग करने के बाद वहीं एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे हैं। उनकी शादी 3 दिसंबर 2017 को कोलकाता की एक CA लड़की से हुई है। 
 

Image credits: social media
Hindi

9. छोटे बेटे ने की है कानून की पढ़ाई

उनके छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल में कानून पूरा किया है और इसी क्षेत्र में काम करते हैं। अभी उनकी शादी नहीं हुई है। 

 

Image credits: social media

ईशा-आकाश या अनंत,किसकी शादी में मुकेश अंबानी ने ज्याद किया खर्च?

Gold Price Today: बढ़ते-बढ़ते थमे सोने के दाम, जानें अपने शहर का रेट

भारत में कितनी है गगन चुंबीय इमारतों की संख्या? हैरान कर देगी संख्या

होटल से पहले देश में था 5स्टार महल,किराया सुन छिल जाएगी छाती