Utility News

होटल से पहले देश में था 5स्टार महल,किराया सुन छिल जाएगी छाती

Image credits: insta

महल में बना था पहना फाइव स्टार होटल

भारत में लग्जरी होटल की कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे पहले नए होटल बनाने की जगह है महलों को लग्जरी होटल में कन्वर्ट कर दिया गया था। 

Image credits: google

1970 के दशक में महल बने लग्जरी होटल

आजकल हेरिटेज और ट्रेडिशनल चीजों के लिए फेमस यह होटल 1970 के दशक तक बड़े-बड़े महल हुआ करते थे लेकिन अब लग्जरी होटल में तब्दील हो चुके हैं जहां घूमने दूर दूर से लोग आते हैं। 
 

Image credits: insta

ताज लेक पैलेस था पहला फाइव स्टार महल

ताज लेक पैलेस को पहले जग निवास महल के नाम से जाना जाता था जिसका निर्माण 1743 और 1746 के बीच में हुआ था इसे महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने बनवाया था। 
 

Image credits: insta

एक रात का किराया जान पकड़ लेंगे छाती

ताज लेक पैलेस पिचोला लेक के बीचो-बीच में स्थित है जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाती है यहां एक रात का किराया ₹30000 से शुरू होकर 5:30 लाख तक जाता है। 
 

Image credits: pinterest

महल में स्थित 65 कमरे और 18 ग्रैंड सुइट्स

तालाब के बीचो-बीच बने इस महल में 65 कमरे और 18 ग्रैंड सुइट्स हैं जहां से शानदार नजारा दिखाई देता है यहां पर पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। 

Image credits: insta

आलीशान है ताज लेक पैलेस के कमरे

ताज लेक पैलेस में इतिहास की छवि दिखाई देती है यहां के कमरे बेहद शानदार है इन सुइट से राजस्थान का शानदार नजारा दिखाई देता है जिसे देखने पर्यटक खींचे चले आते हैं। 
 

Image credits: insta

मार्बल से हुआ ताज लेक पैलेस का निर्माण

पैलेस में वह सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं जो ट्रेडिशनल के साथ आज के मॉडर्न युग को प्रदर्शित करती हैं यह महल मार्बल से बनाया गया है जो 18वीं सदी के आर्किटेक्चर पर आधारित है।

Image credits: insta

बेहद खूबसूरत है ताज लेक पैलेस

ताज लेक पैलेस में कई सेल्फी स्पॉट है जो कहीं नहीं मिलेंगे महल और पानी के बीच सनसेट देखना काफी ज्यादा अच्छा होता है इसके अलावा महल का शाही आर्किटेक्चर भी आपका ध्यान खींचेगा।

Image credits: insta
Find Next One