Utility News
भारत में लग्जरी होटल की कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे पहले नए होटल बनाने की जगह है महलों को लग्जरी होटल में कन्वर्ट कर दिया गया था।
आजकल हेरिटेज और ट्रेडिशनल चीजों के लिए फेमस यह होटल 1970 के दशक तक बड़े-बड़े महल हुआ करते थे लेकिन अब लग्जरी होटल में तब्दील हो चुके हैं जहां घूमने दूर दूर से लोग आते हैं।
ताज लेक पैलेस को पहले जग निवास महल के नाम से जाना जाता था जिसका निर्माण 1743 और 1746 के बीच में हुआ था इसे महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने बनवाया था।
ताज लेक पैलेस पिचोला लेक के बीचो-बीच में स्थित है जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बनाती है यहां एक रात का किराया ₹30000 से शुरू होकर 5:30 लाख तक जाता है।
तालाब के बीचो-बीच बने इस महल में 65 कमरे और 18 ग्रैंड सुइट्स हैं जहां से शानदार नजारा दिखाई देता है यहां पर पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।
ताज लेक पैलेस में इतिहास की छवि दिखाई देती है यहां के कमरे बेहद शानदार है इन सुइट से राजस्थान का शानदार नजारा दिखाई देता है जिसे देखने पर्यटक खींचे चले आते हैं।
पैलेस में वह सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं जो ट्रेडिशनल के साथ आज के मॉडर्न युग को प्रदर्शित करती हैं यह महल मार्बल से बनाया गया है जो 18वीं सदी के आर्किटेक्चर पर आधारित है।
ताज लेक पैलेस में कई सेल्फी स्पॉट है जो कहीं नहीं मिलेंगे महल और पानी के बीच सनसेट देखना काफी ज्यादा अच्छा होता है इसके अलावा महल का शाही आर्किटेक्चर भी आपका ध्यान खींचेगा।