Utility News

BJP नेता सुशील मोदी समेत देश के ये 7 दिग्गज नेता भी हारे कैंसर से जंग

Image credits: Facebook

बिहार बीजेपी नेता की 13 मई की रात कैंसर से हो गई मौत्

BJP के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की 13/14 मई की रात में दिल्ली के एम्स में मौत हो गई। वह पिछले 7 माह से गले के कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जूझ रहे थे। 

Image credits: Facebook

भारत में हर साल 14 लाख लाेग होते हैं कैंसर से प्रभावित

भारत में हर साल कैंसर से  14 लाख लोगों को प्रभावित होते हैं। देश के दिग्गज नेता भी इससे अछूते नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे 7 नेताओं के बारे में जो कैंसर की जंग में जिंदगी हार गए। 
 

Image credits: Facebook

अरुण जेटली

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त एवं रक्षा मंत्री रहे अरुण जेटली को  दुर्लभ कैंसर था, जिसे सॉफ़्ट टिशू सर्कोमा कहते हैं। 66 वर्ष की आयु में 24 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया।

Image credits: Facebook

अनंत कुमार

मोदी सरकार के पहली कैबिनेट में शामिल अनंत कुमार का 59 साल की उम्र में 12 नवंबर 2028 को निधन हो गया। वो फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। न्यूयार्क तक इलाज कराया, फिर भी नहीं बचे।

Image credits: Facebook

मनोहर पर्रिकर

गोवा के  EX CM व पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को अग्नाशय कैंसर था। वो इलाज के लिए अमेरिका तक गए, लेकिन बच नहीं पाए । 63 साल की उम्र में 17 मार्च 2019 को उनकी मौत हो गई।

 

Image credits: Facebook

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह

प्रयागराज के रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को ब्लड कैंसर और किडनी की समस्या थी। वर्षों संघर्ष के बाद वर्ष 2008 में 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

 

Image credits: Facebook

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को 2007 में बोन कैंसर का पता चला था। काफी इलाज के बाद भी वह कंट्रोल नहीं हुआ और  80 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

 

Image credits: Facebook

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता, राजस्थान के 3 बार मुख्यमंत्री और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत का 2010 में गले के कैंसर से निधन हो गया। 

 

Image credits: Facebook
Find Next One