इस्लामिक देश ब्रुनेई: 10 अमेजिंग फैक्ट्स, कौन दुनिया का दूसरा...किंग?
Hindi

इस्लामिक देश ब्रुनेई: 10 अमेजिंग फैक्ट्स, कौन दुनिया का दूसरा...किंग?

क्या है ब्रुनेई का मतलब?
Hindi

क्या है ब्रुनेई का मतलब?

ब्रुनेई दो शब्दों "बरु नाह" से मिलकर बना है। जिसका अर्थ 'बस इतना ही' होता है। ब्रुनेई का पूरा नाम नेगरा ब्रुनेई दारुस्सलाम है। नेगरा मतलब "देश" और दारुस्सलाम "शांति का निवास" है।

Image credits: Getty
यहां सुल्तान का निर्णय अंतिम
Hindi

यहां सुल्तान का निर्णय अंतिम

ब्रुनेई में सुल्तान ही पीएम, डिफेंस और फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में काम करते हैं। संसद है पर कई दशकों में चुनाव नहीं हुए। न्याय व्यवस्था शरिया और अंग्रेजी कानून दोनों पर बेस्ड है।

Image credits: Getty
दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल
Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल

ब्रुनेई का इस्ताना नूरुल इमान महल, दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है। इसमें 1,788 कमरे, 257 बाथरूम और 5 स्विमिंग पूल हैं। यह ब्रुनेई के सुल्तान का औपचारिक निवास है।

Image credits: Getty
Hindi

नदी पर खंभों के सहारे बसी बस्ती

कम्पोंग आयर, "पूर्व का वेनिस," ब्रुनेई नदी पर स्थित एक अनोखी बस्ती है। यहां की इमारतें खंभों पर खड़ी हैं, और ये पैदल मार्गों से जुड़ी हुई हैं। यह देश का प्रमुख पर्यटन स्थल है।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसा पहला एशियाई देश

ब्रुनेई ने 2013 में शार्क फिनिंग पर प्रतिबंध लगाया, जिससे यह ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बन गया। इस कदम की संरक्षण संगठनों ने सराहना की थी।

Image credits: Getty
Hindi

सबसे बड़ा और महंगा मनोरंजन पार्क

जेरुडोंग पार्क, दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा और सबसे महंगा मनोरंजन पार्क है। इसे 1994 में ब्रुनेई सरकार द्वारा स्थापित किया गया था, जिसमें 1 बिलियन डॉलर खर्च हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रुनेई की खूबसूरत मस्जिदें

ब्रुनेई की मस्जिदें अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद और ऐश-शालीहीन मस्जिद की वास्तुकला अद्वितीय है और ये मस्जिदें ब्रुनेई की पहचान हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लंबे समय तक शासन करने वाले दुनिया के दूसरे सम्राट

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह 50 से अधिक वर्षों से शासन कर रहे हैं, और वे महारानी एजिलाबेथ के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रुनेई के वर्षावन और दुर्लभ वन्यजीव

ब्रुनेई के वर्षावन दुनिया की कुछ सबसे दुर्लभ वन्यजीव प्रजातियों का घर हैं। सुंडा क्लाउडेड तेंदुआ और उड़ने वाली छिपकलियाँ इनमें से कुछ हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अरबवें बैरल स्मारक

ब्रुनेई के सेरिया तेल क्षेत्र में अरबवें बैरल तेल के उत्पादन का जश्न मनाने के लिए एक स्मारक बनाया गया है, जिसे "अरबवें बैरल स्मारक" कहा जाता है।

Image credits: Instagram- brunei.tourism

गजब है ये सरकारी स्कीम, 55 रुपये निवेश पर हर महीने मिलेगी 3000 पेंशन

बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! HLL लाइफकेयर में 1121 पोस्ट की वैकेंसी

जानिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा, सिर्फ एक परंपरा या कुछ और

PM मोदी, CM और मंत्री क्यों दोबारा बन रहे BJP के सदस्य? जानिए वजह