FirstCry Share Price: लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने मंगलवार 13 अगस्त 2024 को मार्केट में जोरदार शुरुआत की।
कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 651 रूपए पर खुले, जो 465 रूपए के इश्यू प्राइस से 40% प्रीमियम है। BSE पर शेयर ऑफर प्राइस से 34.4% ऊपर 625 रुपए पर बिजिनेस शुरू किया।
बाजार में अपनी शुरुआत से पहले, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने 5 अगस्त को एंकर निवेशकों से 1,885.8 करोड़ जुटाए थे।
2010 में स्थापित फर्स्टक्राई प्लेटफॉर्म का संचालन करती है, जो माताओं और शिशुओं के लिए प्रोडक्ट का वाइड सेलेक्शन प्रदान करती है। इस पर 7,500 से ब्रांडों के 1.5मिलियन से अधिकSKU हैं।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) के IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बिडिंग पीरियड के अंत तक इश्यू को 12.2 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने 2.3 गुना सब्सक्राइब किया।
क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर ने 19.3 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ रुचि दिखाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में भी मजबूत मांग देखी गई,जिसमें मेंबरशिप रेट 4.7 गुना थी।
लिस्टिंग से पहले फर्स्टक्राई IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग ₹87 था, जो प्रत्याशित मजबूत लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है।