Utility News

बहुत कठिन था मलाइका अरोड़ा का बचपन, जानें वो कारण जो बन गए चुनौती

Image credits: Social Media

मलाइका अरोड़ा फादर डेथ

मलाइका अरोड़ा के परिवार से एक दुखद घटना सामने आई है। उनके पिता ने अपने आवासीय भवन की छठी मंजिल से गिरकर आत्महत्या कर ली। आइए जानते हैं उनके बचपन का स्ट्रगल।।

Image credits: Social Media

मलाइका अरोड़ा फेमिली बैकग्राउंड

मलाइका अरोड़ा का बचपन मलयाली कैथोलिक मां और पंजाबी हिंदू पिता की बेटी के रूप में बीता। उनके माता-पिता के तलाक ने उनकी जिंदगी को गहरे से प्रभावित किया।
 

Image credits: Social Media

फाइनेंशियल क्राइसिस

एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि उनके बचपन में आर्थिक कठिनाइयाँ थीं। कामकाजी वर्ग से आते थे। इसलिए हमें अपने पैरों पर खड़ा होना था। जीवन की चुनौतियों का सामना किया।

Image credits: Social Media

माता-पिता का तलाक

जब मलाइका 11 साल की थीं और उनकी बहन अमृता 6 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। इससे उनका जीवन कठिन हो गया और वह मां के साथ ठाणे से चेंबूर चली गईं।
 

Image credits: Social Media

आत्मनिर्भरता का महत्व समझा

पैरेंट्स के तलाक के बाद मलाइका ने अपनी मां को एक नए नजरिए से देखा। आत्मनिर्भरता के महत्व को समझा और खुद को फाइनेंशियली स्ट्रांग बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।

Image credits: Social Media

अपने लिए काम करने का फैसला

रिपोर्ट के अनुसार, बचपन में ही उनके दिमाग में यह बात घर कर गई थी कि उन्हें अपने लिए काम करना है और मरते दम तक काम करते रहना है। 

Image credits: Social Media

शादी के बाद क्यों नहीं छोड़ा काम

वह कहती हैं कि शादी होने के बाद सब कुछ छोड़कर अपने पति के पैसे पर निर्भर नहीं रह सकती थी। 
 

Image credits: Social Media

मलाइका अरोड़ा का धर्म क्या? मां कैथोलिक-पिता पंजाबी, मुस्लिम से मैरिज

कौन है ये लड़की? जिससे मुलाकात कर अपने ही देश में घिरे राहुल गांधी

क्‍या है Lollapalooza India 2025?US से मुंबई...क्यों ये Festival खास

क्या आपका नोट फट गया है? जानें कैसे और कितने फटे नोट जा सकते हैं बदले