Utility News
CJI चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से शुरू हुआ। आज 8 नवम्बर 2024 को उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।
उन्हें रिटायरमेंट के बाद सिर्फ सम्मान और हाई क्लास की फेसिलिटी ही नहीं, बल्कि कुछ खास प्रोटोकॉल भी दिया जाएगा, जो रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें मिलता रहेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद CJI चंद्रचूड़ को सरकारी आवास की फेसिलिटी मिलेगी। जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ रह सकते हैं।
उन्हें रिटायरमेंट के बाद सिक्योरिटी और सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ पेंशन और विशेष भत्ते दिए जाने का प्रावधान हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजेआई को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में 70,000 रुपये मिलेंगे। लाइफटाइम नौकर और ड्राइवर भी दिया जाएगा।
उन्हें चिकित्सा भत्ता मिलेगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानूनी सलाह और अन्य फेसिलिटी मिलती रहेगी। किसी खास मामलों में सलाह देने का अधिकार भी उनके पास होगा।
रिटायरमेंट के बाद सीजेआई को हाईकोर्ट या अन्य जूडिशियरी के केसेज में विशेषज्ञ की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित भी किया जा सकता है।
हालांकि रिटायरमेंट के बाद सीजेआई भी किसी आम नागरिक की तरह होते हैं। उनके एक्सपीरियंस का यूज जूडिशियरी के कामों में लिया जा सकता है।
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 के तहत, CJI का कार्यकाल तय होता है, जो 70 साल की उम्र तक होता है। पेंशन या अन्य फेसिलिटी के लिए अलग से आवेदन की जरूरत नहीं पड़ती है।