Utility News

एशिया का सबसे अमीर गांव भारत में, जानिए क्यों है खास

Image credits: Social Media

एशिया का सबसे अमीर गांव कौन?

भारत में मौजूद है एशिया का सबसे अमीर गांव, जो किसी शहर से कम नहीं। जानिए इस गांव की अनोखी बातें जो आपको हैरान कर देंगी।

Image credits: Social Media

कहां है एशिया का सबसे अमीर गांव?

गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है ये खास गांव - मदापार, जो अपनी संपन्नता के लिए पूरे एशिया में मशहूर है।
 

Image credits: Social Media

गांव में 17 बैंक

मदापार गांव में हैं कुल 17 बैंक जो 7,600 परिवारों को सर्विसेज उपलब्‍ध कराते हैं। गांव के रहने वालों ने इन बैंकों में लगभग 7,000 करोड़ रुपये जमा कर रखा है। 

Image credits: Social Media

इंवेस्टमेंट हैबिट

यहां के लोग आर्थिक रूप से सशक्त हैं और 22 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट जमा कर चुके हैं, जो गांव की संपन्नता को और बढ़ाता है।

Image credits: Social Media

विदेश में रहते हैं गांव के कई लोग

इस गांव के कई लोग विदेश में रहते हैं, और वो वहां की कमाई का बड़ा हिस्सा गांव के बैंकों में जमा करते हैं। एनआरआई का ये योगदान गांव की संपत्ति में चार चांद लगाता है।

Image credits: Social Media

शहर की तरह दिखता है ये गांव

मदापार में बेहतरीन सड़कों, साफ पानी, पार्क और स्वच्छता जैसी सुविधाएं हैं। ये सुविधाएं गांव को अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से अलग बनाती हैं।

Image credits: Social Media

बरमूडा ट्रायंगल: कितने जहाज और विमान हुए लापता? जानकर चौंक जाएंगे

एक से ज्यादा Personal Loan के फायदे और नुकसान क्या? जानें

नए टायर पर छोटे-छोटे कांटे क्यों होते हैं? जानिए असली वजह

क्या आप जानते हैं? इस देश में खाया जाता है सबसे ज्यादा चावल