भारत में मौजूद है एशिया का सबसे अमीर गांव, जो किसी शहर से कम नहीं। जानिए इस गांव की अनोखी बातें जो आपको हैरान कर देंगी।
गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है ये खास गांव - मदापार, जो अपनी संपन्नता के लिए पूरे एशिया में मशहूर है।
मदापार गांव में हैं कुल 17 बैंक जो 7,600 परिवारों को सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं। गांव के रहने वालों ने इन बैंकों में लगभग 7,000 करोड़ रुपये जमा कर रखा है।
यहां के लोग आर्थिक रूप से सशक्त हैं और 22 लाख रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट जमा कर चुके हैं, जो गांव की संपन्नता को और बढ़ाता है।
इस गांव के कई लोग विदेश में रहते हैं, और वो वहां की कमाई का बड़ा हिस्सा गांव के बैंकों में जमा करते हैं। एनआरआई का ये योगदान गांव की संपत्ति में चार चांद लगाता है।
मदापार में बेहतरीन सड़कों, साफ पानी, पार्क और स्वच्छता जैसी सुविधाएं हैं। ये सुविधाएं गांव को अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से अलग बनाती हैं।