Utility News
मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गाड़ियों में ड्राइवर अक्सर अचानक आने वाली स्थिति में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा देते हैं। इससे गाड़ी की स्पीड कम होने की बजाय बढ़ जाती है।
ज़रूरत से ज़्यादा तेज़ गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। स्पीड लिमिट का पालन न करना या सड़क की स्थिति को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है।
कई बार ड्राइवर सामने चल रही गाड़ी से उचित दूरी नहीं रखते। अचानक ब्रेक लगाने पर टक्कर होने की संभावना बढ़ जाती है।
गाड़ी चलाते समय ब्लाइंड स्पॉट्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन्हें नजरअंदाज करने से आस-पास की गाड़ियों से टक्कर हो सकती है।
ट्रैफिक लाइट्स, सिग्नल्स और स्टॉप साइन को नजरअंदाज करना एक गंभीर गलती है, जो बड़े एक्सीडेंट का कारण बन सकती है।
गाड़ी चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करना ध्यान भटकाता है और दुर्घटना का जोखिम बढ़ाता है।
गलत लेन में गाड़ी चलाना या अचानक लेन बदलने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। सही तरीके से लेन बदलें और संकेतों का पालन करें।
थकावट की स्थिति में ड्राइविंग करना भी बड़ी गलती है। इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
मोड़ लेते समय टर्निंग सिग्नल का इस्तेमाल न करने से अन्य ड्राइवरों और पैदल चलने वालों के लिए खतरा पैदा होता है। हमेशा सिग्नल का सही तरीके से उपयोग करें।