Utility News

बैटरी ड्रेन की समस्या? ये 10 ऐप्स हैं इसका कारण, जानें कैसे करें मैनेज

Image credits: iSTOCK

इन ऐप्स को बैकग्राउंड में करें बंद

जानिए कौन से 10 ऐप्स आपकी स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा खर्च करते हैं और बैटरी उपयोग को नियंत्रित करने के तरीके। साथ ही यह भी जानें कि इन ऐप्स को बैकग्राउंड में कैसे बंद करें।

Image credits: iSTOCK

1. Fitbit

यह ऐप फिटनेस ट्रैकिंग के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन यह बैकग्राउंड में लगातार सेंसर और GPS का इस्तेमाल करता है, जिससे आपकी बैटरी तेजी से खत्म होती है।
 

Image credits: iSTOCK

2. Uber

चाहे आप किसी सवारी की प्रतीक्षा कर रहे हों या नहीं, Uber आपकी बैटरी का लगातार उपयोग करता है, खासकर GPS के कारण।
 

Image credits: iSTOCK

3. Skype

वीडियो कॉलिंग और बैकग्राउंड में सिंक करते रहने के कारण यह ऐप भी काफी बैटरी का इस्तेमाल करता है।
 

Image credits: iSTOCK

4. Facebook

यह ऐप बैकग्राउंड में हमेशा डेटा सिंक करता रहता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है।
 

Image credits: iSTOCK

5. Airbnb

यह ऐप भी GPS और नोटिफिकेशन के माध्यम से बैकग्राउंड में लगातार काम करता है।
 

Image credits: iSTOCK

6. Instagram

फोटो और वीडियो अपलोड, ब्राउजिंग और नोटिफिकेशन बैटरी का बहुत इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: iSTOCK

7. Tinder और Bumble

ये डेटिंग ऐप्स बैकग्राउंड में GPS का इस्तेमाल कर आपकी लोकेशन ट्रैक करते हैं, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है।
 

Image credits: iSTOCK

8. Snapchat

इस ऐप का बैकग्राउंड डेटा और नोटिफिकेशन आपकी बैटरी को तेजी से खत्म कर सकते हैं।

Image credits: iSTOCK

9. WhatsApp

यह ऐप बैकग्राउंड में लगातार सिंक और नोटिफिकेशन की वजह से बैटरी की खपत करता है।

Image credits: iSTOCK

बैटरी यूज को मैनेज करने के लिए फॉलों करें ये 3 स्टेप

यदि आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी पूरे दिन चले, तो आपको इन ऐप्स पर ध्यान देना चाहिए। कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी बैटरी लाइफ को मैनेज कर सकते हैं।
 

Image credits: iSTOCK

1. ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद करें

अपने एंड्रॉइड फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं और बैटरी उपयोग को ऑप्टिमाइज़ करें। आप उन ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी को बंद कर सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं होती।

Image credits: iSTOCK

2. नोटिफ़िकेशन बंद करें

कई ऐप्स नोटिफ़िकेशन भेजते रहते हैं, जो बैटरी पर ज़्यादा बोझ डालते हैं। आप उन ऐप्स की नोटिफ़िकेशन बंद कर सकते हैं, जिनकी जरूरत नहीं होती।

 

Image credits: iSTOCK

3. पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें

अधिकतर स्मार्टफोन में पावर सेविंग मोड होता है, जो आपके फोन के संसाधनों को बचाने में मदद करता है। इसे एक्टिवेट करें ताकि बैटरी अधिक समय तक चल सके।

Image credits: iSTOCK
Find Next One