Utility News

HDFC बैंक की UPI सर्विस कल रहेगी बंद, जानें क्या-क्या होगा प्रभावित

Image credits: iSTOCK

HDFC बैंक ने कस्टमर को कैसे किया सूचित?

अगर आप HDFC बैंक की  UPI सर्विस यूज करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। क्योकि HDFC बैंक की UPI सर्विस  10 अगस्त को  बंद रहेगी। इसके लिए  कस्टमर को  ईमेल पर मैसेज भेजा जा चुका है। 

Image credits: iSTOCK

HDFC बैंक की UPI सर्विस कब से कब तक बंद होंगी?

HDFC बैंक के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक डाउनटाइम तीन घंटे, अर्थात् भारतीय समयानुसार रात में 02:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक रहेगा।

 

Image credits: iSTOCK

HDFC बैंक UPI डाउनटाइम के दौरान कौन सी सर्विसेज रहेंगी बंद?

इस दौरान कस्टमर किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए UPI सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे। इसमें HDFC बैंक के करंट व सेविंग एकाउंट (CASA) के माध्यम से फाईनेंसियल और नॉन-फाईनेंसियल लेनदेन शामिल हैं।
 

Image credits: iSTOCK

क्या Gpay, Paytm, WhatsApp Pay का यूज कर पाएंगे कस्टमर?

HDFC बैंक के कस्टमर जीपे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक जैसे ऐप्स के माध्यम से HDFC बैंक एकाउंट से जुड़े यूपीआई पेमेंट भी उपलब्ध नहीं होंगे।
 

Image credits: iSTOCK

UPI ट्रांजेक्शन की क्या है लिमिट?

व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) लेनदेन की लिमिट 1 लाख रुपये या प्रतिदिन 20 ट्रांजेक्शन की है।
 

Image credits: iSTOCK

RBI MPC 2024 की बैठक में क्या की थी घोषणाएं?

गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI टैक्स पेमेंट की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की। अब से टैक्स पेयर UPI का यूज करके प्रति ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।

 

Image credits: iSTOCK

RBI गर्वनर ने दिया है क्या सुझाव?

करंट फाईनेंसियल ईयर की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति (Monetary Policy )की घोषणा के दौरान RBI गवर्नर शक्तिकांत ने डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स की पब्लिक लिस्ट बनाने का भी सुझाव दिया।

 

 

Image credits: iSTOCK

RBI गर्वनर के सुझाव का क्या है उद्देश्य?

इस कदम का उद्देश्य लोगों को अनअथराईज्ड या धोखाधड़ी वाले लोन देने वाले प्लेटफ़ॉर्म की पहचान करने और उनसे बचने में मदद करना है।

 

 

Image credits: iSTOCK

टॉप-अप होम लोन पर RBI गर्वनर ने क्या कहा?

इसके अलावा शक्तिकांत दास ने टॉप-अप होम लोन की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई तथा ऋणदाताओं से इस समस्या के समाधान के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह किया।

 

Image credits: iSTOCK

UPI क्या है?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से एक यूनीक UPI ID का यूज करके पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देती है।

Image credits: iSTOCK

इस सांप के डसने से मर जाएंगे 100 इंसान-2.50 लाख चूहे... ये इतना खतरनाक

Pan Card: जान लें पैन कार्ड के नये नियम, वरना बढ़ सकती है परेशानी

इन 10 खदानों से निकलता है सबसे ज्यादा सोना, जानिए किस देश में

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास:एजूकेशन से कॅरियर तक...15 प्‍वाइंट में सब कुछ