एक दिन, एक मौका! जानें वो जगह जहां आपका ट्रैफिक चालान होगा माफ!
Hindi

एक दिन, एक मौका! जानें वो जगह जहां आपका ट्रैफिक चालान होगा माफ!

कहां और कैसे मिलेगा ट्रैफिक चालान से छुटकारा?
Hindi

कहां और कैसे मिलेगा ट्रैफिक चालान से छुटकारा?

Traffic Challan: दिल्ली में पेंडिंग ट्रैफिक चालानों को माफ कराने का सुनहरा मौका! जानिए लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, कोर्ट में चालान माफी के नियम और आवश्यक डाक्यूमेंट।

Image credits: FREEPIK
दिल्ली में ट्रैफिक चालान माफी का सुनहरा अवसर
Hindi

दिल्ली में ट्रैफिक चालान माफी का सुनहरा अवसर

अगर आप पर भी हजारों के ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस शनिवार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर रही है, जिसका आप लाभ ले सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
कैसे होगा चालान माफ?
Hindi

कैसे होगा चालान माफ?

चालान स्लिप डाउनलोड करें: आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट (https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat) पर जाकर पेंडिंग चालान की स्लिप डाउनलोड करनी होगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कोर्ट में पेश करें

यह स्लिप कोर्ट में दिखाने पर ही आपका चालान माफ हो सकता है या कम हो सकता है।
 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

छूट का लेवल क्या होगा?

चालान पूरी तरह से माफ हो सकता है।
चालान की राशि 50% या उससे भी कम हो सकती है।
यह निर्णय कोर्ट के विवेक पर निर्भर करेगा।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

कहां लगेगी लोक अदालत?

यह दिल्ली की 7 प्रमुख जिला अदालतों में लगेगी:
1. रोहिणी कोर्ट
2. साकेत कोर्ट
3. कड़कड़डूमा कोर्ट
4. पटियाला हाउस कोर्ट
5. द्वारका कोर्ट
6. 30 हजारी कोर्ट
7. राउज एवेन्यू कोर्ट

Image credits: FREEPIK
Hindi

किन चालानों का निपटारा होगा?

वे चालान जिनकी तारीख 30 नवंबर 2024 तक की है। सिर्फ उन्हीं मामलों को लोक अदालत में लिया जाएगा, जो वर्चुअल कोर्ट में पेंडिंग हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

लोक अदालत का समय और प्राॅसेस

सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक। चालान स्लिप के साथ कोर्ट पहुंचें। कोर्ट में मामला प्रस्तुत करें और जज की अनुमति से चालान की राशि कम करवाई जा सकती है या पूरी तरह से माफ हो सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ध्यान रखें ये 3 महत्वपूर्ण बातें

1. बिना चालान स्लिप के लोक अदालत में आपका मामला नहीं सुना जाएगा।
2. हर चालान का निपटारा जज के विवेक पर निर्भर करेगा। 
3. यदि चालान बहुत अधिक है, तो माफी या छूट की अपील कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK

YouTube का नया रूप! जानिए क्या होगा यूजर्स और क्रिएटर्स पर इसका असर?

YouTube का नया रूप! जानिए क्या होगा यूजर्स और क्रिएटर्स पर इसका असर?

सीक्रेट्स रिवील्ड! CUET 2025 में सफलता के लिए अपनाएं ये टॉप ट्रिक्स

PM सूर्य घर योजना की सब्सिडी अटकी? जानें तुरंत समाधान का आसान तरीका!