Hindi

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः IBPS में 896 पोस्ट पर वैकेंसी,कैसे करें Apply

Hindi

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO के लिए कब से कर सकते हैं अप्लाई?

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO भर्ती 2024: 896 पदों के लिए आवेदन शुरू। इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक ibps.in पर अप्लाई कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2024 में होगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब होगी परीक्षा, किस महीने में जारी होंगे रिजल्ट?

प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2024 में होगी, जिसके एडमिट कार्ड अक्टूबर 2024 में जारी किए जाएंगे। रिजल्ट नवंबर/दिसंबर 2024 में जारी किए जाने की संभावना है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

IBPS स्पेशल आफीसर्स के लिए कब होगा मेन एग्जाम?

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक मेन एग्जाम दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित है, जिसके हॉल टिकट उसी महीने जारी किए जाएंगे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस महीने में आयोजित किए जाएंगे इंटरव्यू

रिजल्ट जनवरी/फरवरी 2025 में घोषित किए जाएंगे। इंटरव्यू फरवरी/मार्च में आयोजित किया जाएगा। प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रैल 2025 में होगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

IBPS स्पेशल आफीसर्स के लिए कितनी है एज लिमिट?

अप्लीकेंट की एज 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम या ज्याद के कैंडिडेट अप्लाई के पात्र नहीं होंगे। 
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल/OBC/EWS कैंडिडेटों के लिए अप्लाई फीस 850 रुपये है, जबकि SC/ST/शारीरिक रूप से विकलांग कैंडिडेटों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2024 में अप्लाई के लिए फॉलों करें ये स्टेप

वेबसाइट ibps.in पर जाएं। होमपेज पर CRP SO एप्लीकेशन लिंक सेलेक्ट करें। IBPS पोर्टल पर रजिर्स्टेशन करके आगे बढ़ें। फार्म भरकर फीस पेमेट करके सबमिट कर दें। उसका एक प्रिंट आउट ले लें। 

Image credits: iSTOCK

अगस्त की पहली तारीख को उछले ये 10 शेयर, जानें किसने दिया ज्‍यादा लाभ

Gold Price Today: भारत में चढ़ें सोने के भाव, जानिए आज का रेट?

RBI की आ रही वेब सीरीज, 3 घंटे में 90 साल का इतिहास, जानें खास पहलू

लेटेस्ट ऑफरः इस बैंक की FD पर मिला रहा 8% रिटर्न,चेक न्यू इंटरेस्ट रेट